14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMKOC को क्या अब एक और लीड एक्टर कहने वाला है अलविदा!, कुश शाह ने खुद बताई सच्चाई

TMKOC: क्या सच में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ रहे हैं गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह, एक्टर ने खुद किया सच का खुलासा.

TMKOC: तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी जगत का एक काफी पुराना और चहिता शो है. फैंस के बीच प्रिय होने के कारण ये शो हमेशा ही टीआरपी रैंकिंग में काफी अच्छी जगह बनाए रखता है लेकिन बीते 2 से 3 सालों से शो के कई चहीते सितारों ने इसे अलविदा कह दिया है और तबसे लोग इस शो को उतना पसंद नहीं कर रहे हैं. शो की लीड दिशा वकानी के शो को अलविदा कहने के बावजूद फैंस को ये उम्मीद थी कि उनकी वापसी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस बीच कई अन्य लीड एक्टर्स ने भी शो के अलविदा कह दिया है और अब यह चर्चा आ रही है कि शो में गोली के किरदार से मशहूर हुए कुश शाह भी इसे अलविदा कहने वाले हैं, इस मामले पर कुश शाह ने खुद अब खुलासा किया है.

एक फैन ने सोशल मीडिया पर दी थी ये जानकारी

दरअसल, बीते दिनों न्यू यॉर्क में एक फैन ने गोली के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था और लिखा था कि “मैं अचानक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह से न्यू यॉर्क में मिला, और उन्होंने मुझे बताया कि वो अपनी पढ़ाई के लिए न्यू यॉर्क आए हैं और उन्होंने यह शो छोड़ दिया है.

Also Read: भोजपुरी के इस स्टार ने किया था तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम, कभी चलाया करते थे टैक्सी, जानें नाम

कुश शाह ने खुद बताई सच्चाई

कुश शाह ने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान सारी अफवाहों पर से पर्दा उठाया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “ये सारी बातें गलत हैं, मैं शो को क्विट नहीं कर रहा हूं.” उन्होंने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा लेकिन कम शब्दों में यह बता दिया कि वो शो नहीं छोड़ रहे हैं, बात करें उस सोशल मीडिया पोस्ट की तो उस फैन ने थोड़े समय बाद उस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

Also Read: TMKOC के ‘टप्पू’ राज अनादकट दिखे मिस्ट्री गर्ल के साथ, फैंस बोले- आपको अपनी पार्टनर…

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel