16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kantara Chapter 1: कांतारा चैप्टर 1 का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन करेंगे लॉन्च

Kantara Chapter 1: ‘कंतारा: चैप्टर 1’ का हिंदी ट्रेलर 22 सितंबर को सुपरस्टार ऋतिक रोशन लॉन्च करेंगे. होम्बले फिल्म्स की यह महत्वाकांक्षी फिल्म 2 अक्टूबर को कई भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म का वॉर सीक्वेंस और विजुअल्स भारतीय सिनेमा में एक नई मिसाल पेश करेंगे.

Kantara Chapter 1: होम्बले फिल्म्स की कंतारा: चैप्टर 1 को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. इसके पहले पार्ट कंतारा (2022) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इस नई फिल्म की जानकारी को मेकर्स ने गुप्त रखा है, जिससे फिल्म के चारों ओर एक रहस्यमय और उत्सुकता भरा माहौल बन गया है. यही वजह है कि इसका ट्रेलर इस साल का सबसे ज्यादा इंतजार किया जाने वाला इवेंट बन गया है.

ट्रेलर लॉन्च करेंगे सुपरस्टार ऋतिक रोशन

मेकर्स ने हाल ही में घोषणा की है कि इस मच अवेटेड फिल्म का ट्रेलर 22 सितंबर 2025 को दोपहर 12:45 बजे रिलीज होगा. खास बात यह है कि इसका हिंदी ट्रेलर बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन लॉन्च करेंगे. ऋतिक ने इस अनाउंसमेंट को अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए एक पोस्टर जारी किया है. पोस्टर में ऋतिक रोशन नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा है: “जब नेचर की ताकत मिलेगी सुपरस्टार की आग से, कंतारा चैप्टर 1 का हिंदी ट्रेलर लॉन्च करेंगे करिश्माई ऋतिक रोशन. ज्यादा लीजेंड्स, ज्यादा भाषाएं. अब कंतारा की दहाड़ गूंजेगी पूरी दुनिया में.”

‘कंतारा चैप्टर 1’ सबसे बड़ी फिल्मों में से एक

यह फिल्म होम्बले फिल्म्स की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. फिल्म की क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और प्रोडक्शन डिज़ाइनर विनेश बंग्लान शामिल हैं. इनकी मेहनत से फिल्म की विजुअल और इमोशनल कहानी को दमदार अंदाज में प्रस्तुत किया गया है.

मेकर्स ने नेशनल और इंटरनेशनल विशेषज्ञों के साथ एक बड़ा वॉर सीक्वेंस तैयार किया है, जिसमें 500 से ज्यादा फाइटर्स और 3,000 लोग शामिल थे. यह सीक्वेंस 25 एकड़ में फैले इलाके में 45-50 दिनों में शूट किया गया, जो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़े एक्शन सीक्वेंसेज में से एक बनाता है.

रिलीज डेट

‘कंतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर 2025 को दुनिया भर में रिलीज होगी. फिल्म कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में दिखाई जाएगी. यह अपनी कल्चर जड़ों से जुड़े रहते हुए भी अलग-अलग भाषाओं और इलाकों के दर्शकों तक पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें: Dadasaheb Phalke Award: दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, फैंस में खुशी की लहर

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel