16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dadasaheb Phalke Award: दिग्गज अभिनेता मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, फैंस में खुशी की लहर

Dadasaheb Phalke Award 2025: मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को 2023 का प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार मिलेगा. 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह सम्मान प्रदान किया जाएगा. चार दशक लंबे करियर में मोहनलाल की फिल्मों और योगदान ने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयां दी हैं.

Dadasaheb Phalke Award: भारतीय सिनेमा की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है. मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया जाएगा. इसकी आधिकारिक घोषणा शनिवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से की गई.

मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- “मोहनलाल की असाधारण फिल्मी यात्रा आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है. यह महान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता भारतीय सिनेमा में अपने अमूल्य योगदान के लिए दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किए जा रहे हैं.”

23 सितंबर को होगा सम्मान समारोह

मोहनलाल को यह सम्मान 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में 23 सितंबर को प्रदान किया जाएगा. इस दौरान देशभर के फिल्मी जगत की तमाम हस्तियां मौजूद रहेंगी. यह अवसर न सिर्फ मलयालम सिनेमा बल्कि पूरे भारतीय फिल्म उद्योग के लिए गौरव का पल होगा.

चार दशकों का शानदार करियर

मोहनलाल ने अपने चार दशक लंबे करियर में 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई. उनकी फिल्मों में एक ओर सामाजिक संदेश होता है, तो दूसरी ओर मनोरंजन का पूरा रंग भी देखने को मिलता है. यही वजह है कि वे सिर्फ दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बेहद लोकप्रिय हैं.

राष्ट्रीय पुरस्कारों से लेकर पद्म विभूषण तक

मोहनलाल पहले भी कई बड़े सम्मानों से नवाजे जा चुके हैं. उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है. इसके अलावा कई राज्य पुरस्कार और फिल्मफेयर अवार्ड्स भी उनके नाम हैं. 2001 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री और 2019 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था. दादासाहेब फाल्के पुरस्कार उनके शानदार करियर का एक और स्वर्णिम अध्याय साबित होगा.

भारतीय सिनेमा के लिए गौरव का क्षण

मोहनलाल को यह पुरस्कार मिलना भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है. उनकी बहुमुखी प्रतिभा और लगातार बदलते किरदारों ने न सिर्फ मलयालम इंडस्ट्री को नई ऊंचाई दी है, बल्कि भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर भी पहचान दिलाई है. उनके प्रशंसक इस घोषणा से बेहद उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला लगातार जारी है.

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel