10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Horror Universe: श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 के बाद एक अलग फिल्म, राइटर निरेन भट्ट ने दिया बड़ा हिंट

फिल्म स्त्री 2 ने बॉलीवुड में अपनी कमाई से नये रिकॉर्ड्स बनाये है, ये फिल्म मड्डॉक हॉरर यूनिवर्स का पार्ट है, फिल्म की बम्पर सक्सेस के बाद जहां फैन्स पार्ट 3 का वेट कर रहे है फिल्म के राइटर ने श्रद्धा कपूर के करैक्टर के लिये बन ने जा रही स्पिन ऑफ फिल्म पर बड़ा हिंट दिया है.


Horror Universe: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की “स्त्री 2” ने दर्शकों को थिएटर्स में खूब एंटरटेन किया है. लेकिन अब जो खबरें सामने आ रही हैं, जो हॉरर यूनिवर्स और स्त्री के करैक्टर के फैन्स के लिये एक बड़ी ट्रीट साबित हों सकती है, हॉरर यूनिवर्स के क्रिएटर्स श्रद्धा कपूर के करैक्टर को लेकर एक अलग फिल्म यानी स्पिनऑफ बनाने की प्लानिंग कर रहे है. इस फिल्म की कहानी में कई सवालों के जवाब तो मिल गए हैं, लेकिन अब भी श्रद्धा के किरदार को लेकर कई रहस्य बने हुए हैं.

क्या होगी श्रद्धा के किरदार की अलग फिल्म?

फिल्म “स्त्री 2” के लेखक निरेन भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात को कन्फर्म किया है कि श्रद्धा कपूर के करैक्टर की बैकस्टोरी फ्यूचर में डिटेल में दिखाई जाएगी. उन्होंने बताया कि श्रद्धा कपूर के करैक्टर की कहानी को डिटेल में दिखाए जाने की प्लानिंग चल रही है, इसलिए फिल्म में उनका नाम रिवील नहीं किया गया है. इस रहस्य ने फैंस के बीच और भी उत्सुकता पैदा कर दी है.

फिल्म यूनिवर्स का विस्तार करने की योजना

निर्माता मैडॉक फिल्म्स के इस सुपरनैचुरल यूनिवर्स को लेकर निरेन भट्ट ने बताया कि फ्यूचर में कई और बड़े प्लान्स बनाए जा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वे फिलहाल इन प्रोजैक्ट्स के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकते. इस यूनिवर्स के सभी करैक्टर, जैसे “स्त्री”, “भेड़िया” और “मुंजा” उनके लिए बहुत इंपोर्टेंट हैं, और वे इनकी कहानियों को और विस्तार देने पर विचार कर रहे हैं.

Horror Universe
Shraddha kapoor

Also read:Stree 2: स्त्री फिल्म में दिखाये गेटवे को बनाने वाले ने आखिर क्यों दे दी थी अपनी जान

Also read:Stree 2 की शूटिंग के समय का ये अनसुना सच, जो शायद ही किसी को पता हो

श्रद्धा कपूर का किरदार: एक बड़ा रहस्य

“स्त्री 2” में श्रद्धा कपूर का करैक्टर स्त्री की बेटी के रूप में सामने आता है, लेकिन फिल्म के अंत में वह फिर से रहस्यमय तरीके से गायब हो जाती हैं. फैंस के मन में अब भी यह सवाल है कि श्रद्धा के करैक्टर का पूरा नाम क्या है और उसकी कहानी क्या है. यह देखना दिलचस्प होगा कि फ्यूचर की फिल्मों में उनका करैक्टर अन्य किरदारों, जैसे भेड़िया और सरकटा, से कैसे इंटरैक्ट करेगा.

फ्यूचर प्लान्स: क्या हो सकता है आगे?

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर ने हाल ही में पिंकविला मास्टरक्लास में अपनी फिल्म “स्त्री 2” के बारे में बातचीत की. इस दौरान राजकुमार ने इस यूनिवर्स को लेकर बात की और बताया कि फ्यूचर में एक बड़ी फिल्म बनने की प्लानिंग है, जहां सभी सुपरनैचुरल किरदार एक साथ नजर आएंगे. उन्होंने इसे एक बड़े इवेंट की तरह बताया, जिसमें एक शक्तिशाली विलन के खिलाफ ये सभी कैरेक्टर्स एक साथ खड़े होंगे.

फैंस के लिए खुशखबरी: “स्त्री 3” जल्द ही आएगी

इसके साथ ही निर्माता दिनेश विजान ने कन्फर्म किया है  कि “स्त्री 3” भी बन रही है और इसका स्क्रिप्ट तैयार है. इसके अलावा “भेड़िया 2” और “विजय नगर के वैम्पायर” जैसी फिल्मों पर भी काम हो रहा है. यह सभी फिल्में इस यूनिवर्स का हिस्सा होंगी और दर्शकों को फ्यूचर में और भी शानदार कहानियां देखने को मिलेंगी.

Also read:Stree 2: फिल्म कि रिलीज ने दिलाई 90 के दशक की याद, सिनेमाघरों में फिर से दिखा ‘हाउसफुल’ का बोर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें