लंदन : ‘द ग्रेट गेट्सबी’ के निर्देशक बाज लुर्मेन के मुताबिक किन्हीं व्यक्तिगत कारणों से अभिनेता लियोनाडरे डिकेप्रियो अपनी नई फिल्म के ऑस्ट्रेलियाई प्रीमियर में शामिल नहीं हो सके.
‘कॉन्टैक्ट म्यूजिक’ की खबर के अनुसार, निर्देशक ने कहा कि व्यक्तिगत कारणों से डिकेप्रियो को अपनी यात्र रद्द करनी पड़ी. उनके सह-कलाकारों टोबी मागुरे और कैरी मुलिगन को अभिनेता के बिना ही फिल्म के प्रोमोशन में शामिल होना पड़ा.
लुर्मेन ने कहा, ‘‘मुझे पता है उन्होंने सही निर्णय लिया :प्रीमियर में शामिल नहीं होने का:. उन्हें यहां नहीं होना चाहिए था. आपके व्यक्तिगत जीवन में कुछ चीजें होती हैं जिनके लिए आपको एक सीमा बनानी होती है. हम पहले भी इस संबंध में बात कर चुके हैं. मेरे विचार में उन्होंने बिल्कुल सही काम किया.’’