9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अमेरिकन हसल’ को मिला गोल्डन ग्लोब अवार्ड

लॉस एंजिलिस : निर्देशक डेविड ओ रसेल की फिल्म ‘अमेरिकन हसल’ को सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी या संगीत श्रेणी के लिए 71वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड से नवाजा गया है. इसकी कलाकारों एमी एडम्स और जेनिफर लॉरेंस को क्रमश: मुख्य और सह अभिनेत्री श्रेणियों के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया. गोल्डन ग्लोब अवार्डस 2014 में ‘12 ईयर्स […]

लॉस एंजिलिस : निर्देशक डेविड ओ रसेल की फिल्म ‘अमेरिकन हसल’ को सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी या संगीत श्रेणी के लिए 71वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड से नवाजा गया है. इसकी कलाकारों एमी एडम्स और जेनिफर लॉरेंस को क्रमश: मुख्य और सह अभिनेत्री श्रेणियों के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया.

गोल्डन ग्लोब अवार्डस 2014 में ‘12 ईयर्स ए स्लेव’ को सर्वश्रेष्ठ ड्रामा श्रेणी में पुरस्कार मिला. इसका निर्देशन स्टीव मैक्क्वीन ने किया है.‘ग्रेविटी’ फिल्म के अल्फोंसो कुआरोन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया. इस दौड़ में उन्होंने रसेल, मैक्क्वीन और स्पाइक जोंज जैसी हस्तियों को शिकस्त दी.

लियोनादरे डिकैप्रियो को संगीतमय अथवा कॉमेडी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रुप में चुना गया. उन्हें यह पुरस्कार ‘द वुल्फ ऑफ वाल स्टरीट’ में उनकी भूमिका के लिए मिला. अभिनेता ने फिल्म के निर्देशक मार्टिन स्कोर्सेसे की सराहना की और निर्देशन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.

केट ब्लैंचेट को मोशन पिक्चर ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार उन्हें वुडी एलन की फिल्म ‘ब्लू जैस्मिन’ में उनकी भूमिका के लिए दिया गया. इस 44 वर्षीय अदाकारा को पूर्व में भी दो बार गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिल चुका है. 1998 में उन्हें शेखर कपूर निर्देशित फिल्म ‘एलिजाबेथ’ में महारानी एलिजाबेथ की भूमिका के लिए गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला था. 2007 में उन्हें ‘आई एम नॉट देयर’ फिल्म के लिए यह पुरस्कार मिला था.

ब्लैंचेट ने इस दौड़ में जूडी डेंच, एम्मा थांप्सन और केट विंस्लेट को पछाड़ा. मोशन पिक्चर ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मैथ्यू मैक्कॉनाउघे को ‘डल्लास बायर्स क्लब’ में भूमिका के लिए मिला. उन्होंने इस दौड़ में चिवेटल एजिओफर, इदरिस अल्बा, टॉम हैंकस और रॉबर्ट रेडफोर्ड को पटखनी दी.

मैक्कॉनाउघे का यह पहला ग्लोब नामांकन अथवा जीत है.अन्य फिल्म पुरस्कारों में स्पाइक जोंज को ‘हर’ फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ पटकथा का अवार्ड मिला। जेर्ड लेटो को ‘डल्लास बायर्स क्लब’ में एक ट्रांसजेंडर महिला की भूमिका निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता का पुरस्कार मिला.

एलिजाबेथ मॉस को थ्रिलर ‘टॉप ऑफ द लेक’ के लिए टीवी मिनिस्टरीज अथवा फिल्म श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल हुआ.जैकलिन बिसेट को टीवी मिनस्टरीज ‘डांसिंग ऑ द एज’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का पुरस्कार मिला.

और पुरस्कार समारोह में जेनिफर की खो गयी थी ब्रेसलेट लॉस एंजिलिस, 13 जनवरी :भाषा: गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह में हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस की हीरे वाली ब्रेसलेट भूलवश जमीन पर गिर गयी.‘अमेरिकन हसल’ की 23 वर्षीय अभिनेत्री को ब्रेसलेट के गिरने का आभास नहीं हुआ और वह समारोह के आयोजक रयान सीक्रेस्ट के साथ लगातार बातचीत करती रही.

संयोगवश किसी की नजर ब्रेसलेट की ओर गयी और उसने ‘हंगर’ की अभिनेत्री जेनिफर को ब्रेसलेट लौटा दिया.पिछले बार स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड समारोह के दौरान, ऑस्कर पुरस्कार ग्रहण करते हुये जेनिफर लड़खड़ा कर गिर गयी थी.समारोह के दौरान अपने ब्यॉयफ्रेंड निकोलस हाउट के साथ बैठी लॉरेंस ने झगड़ालू और मजेदार गृहिणी की भूमिका अदा करने के लिए ग्लोब पुरस्कार हासिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें