लांस एंजिल्स : गर्भवती अदाकारा टेरेसा पाल्मर ने अपने विवाह की तस्वीरें आनलाइन जारी कर हाल ही में मार्क वेबर से अपनी शादी की पुष्टि की.
एम टीवी आनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म वार्म बॉडीज की 27 वर्षीय हिरोइन ने अगस्त में अपनी सगाई की घोषणा गर्भवती होने की खबर के कुछ दिन पहले ही की थी. यह जोड़ा क्रिसमस से कुछ दिन पहले ही मेक्सिको में परिणय सूत्र में बंध गया.
पाल्मर ने अब ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के लिये अपनी शादी के दिन की तस्वींरे शेयर कर अपनी शादी की बात जाहिर की. मशहूर जोड़े की यह तस्वीरें अमेरिकी पत्रिका हू में भी प्रकाशित की जायेंगीं.
पाल्मर ने इंस्टाग्राम के जरिये विवाह में सहयोग के लिये सभी मित्रों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘आपका हमारे जीवन के प्रत्येक दिन में खास महत्व है. हमारे दोस्त, माता पिता और वे सभी लोग जो मेक्सिको में हमारे विवाह में शामिल हुये. मेरे विवाह की पोशाक तैयार करवायी, शादी का अल्बम बनवाया, और ब्राइडमैड एवं बेस्टेस्टफ्रेंडके लिये आपके सहयोग के लिये धन्यवाद एवं प्यार.’ और हां मार्क वेबर को भी धन्यवाद जिनके बिना यह कुछ भी नहीं. ’