लॉस एंजिलिस : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने वॉशिंगटन में संपन्न नेशनल क्रिसमस टरी लाइटिंग समारोह में गायिका मारिया कैरी की दो साल की बिटिया मुनरो से मुलाकात की.कैरी ने एक तस्वीर ट्विटर पर डाली है जिसमें राष्ट्रपति ओबामा मंच पर उनकी बिटिया मुनरो को बधाई दे रहे हैं. तस्वीर के नीचे कैरी ने लिखा है ‘‘प्रथम परिवार के साथ इस तरह छुट्टियों की शुरुआत से बड़ा सम्मान और क्या होगा.’’
यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, तस्वीर में निक कैनन की पत्नी मारिया ने मुनरो को अपनी गोद में पकड़ा हुआ है और 52 वर्षीय ओबामा मुस्कुराते हुए उसे हैलो कहते नजर आ रहे हैं. ओबामा के साथ उनकी पत्नी मिशेल, बेटियां मालिया( 15 )और साशा( 12 )हैं. मारिया ने तस्वीर में सफेद ड्रेस पहनी है और मुनरो भूरे रंग के कोट और सफेद लेगिंग में हैं.