14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Google Doodle Sridevi Birth Anniversary : श्रीदेवी के जन्मदिन पर गूगल ने होमस्क्रीन पर लगाया खास डूडल

Sridevi Birth Anniversary Google Doodle - श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने लगभग चार दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. इस दौरान उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अपनी अदाकारी के जौहर दिखाये.

Google Doodle Sridevi Birth Anniversary : बॉलीवुड में ‘लेडी अमिताभ बच्चन’ के नाम से विख्यात, जानी-मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का आज जन्मदिन है. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने लगभग चार दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया. इस दौरान उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अपनी अदाकारी के जौहर दिखाये. बात बॉलीवुड की हो या साउथ सिनेमा की, श्रीदेवी की गिनती आज भी बेहतरीन एक्ट्रेसेज में होती है. श्रीदेवी को एक्टिंग के प्रति कितना लगाव था, यह इसी बात से जाहिर होता है कि उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मात्र चार साल की उम्र में कर दी थी.

चार साल की उम्र से शुरू की एक्टिंग

श्रीदेवी के जन्मदिन के मौके पर गूगल ने खास डूडल शेयर किया है. फिल्म इंडस्ट्री में श्रीदेवी की यात्रा को गूगल ने इस खास डूडल के जरिये दिखाने की कोशिश की है. गूगल ने श्रीदेवी को डूडल समर्पित करते हुए लिखा है- वह बचपन में ही फिल्मों से प्यार करने लगीं, मात्र चार साल की उम्र में वह तमिल फिल्म ‘कंधन करूनई’ में नजर आयीं. श्रीदेवी ने दक्षिण भारत की कई भाषाएं बोलनी सीखीं. यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड के अलावा, साउथ सिनेमा की कई और भाषाओं में फिल्मों में काम करने का मौका मिला.

Also Read: Google Chrome के लिए आ रहा बड़ा अपडेट, हैकर्स की बढ़ जाएगी टेंशन

किसने बनाया आज का गूगल डूडल?

श्रीदेवी का नाम आज किसी भी व्यक्ति के लिए परिचय का मोहताज नहीं है. गूगल ने श्रीदेवी के 60वें जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए खूबसूरत इलस्ट्रेशन को अपने होम स्क्रीन पर जगह दी है. इसे मुंबई की भूमिका मुखर्जी ने तैयार किया है. इस इलस्ट्रेशन के जरिये श्रेदेवी के जीवन के खास पहलू को दिखाने की कोशिश की गई है. यह कहने में कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी कि आज के गूगल डूडल में नजर आ रहीं श्रीदेवी भारत की आन, बान और शान रही हैं.

गूगल डूडल क्या है?

अगर आपको गूगल डूडल के बारे में जानकारी नहीं है, हम आपको बता दें कि गूगल समय समय पर अपने डूडल के सहायता से कोई खास फेस्टिवल, किसी का जन्मदिन तो कभी किसी ऐतिहासिक घटना की याद दिलाता है. गूगल का डूडल दरअसल ग्राफिक्स के रूप में किसी की तस्वीर या कोई आकृति होती है. इसपर खास पैटर्न के साथ अंग्रेजी में गूगल लिखा हुआ होता है. इसे गूगल अपने होमस्क्रीन पर लोगो के स्थान पर लगाया जाता है.

Also Read: Google Play Store से हुई इन ऐप्स की छुट्टी, अगर आपके फोन में हैं तो तुरंत करें अनइंस्टॉल

श्रीदेवी की प्रमुख फिल्में और उन्हें मिले पुरस्कार

श्रीदेवी ने चार दशक से लंबे अपने करियर में सैकड़ों फिल्मों में अभिनय किया. उनकी कुछ सबसे प्रसिद्ध फिल्मों में सदमा (1983), नगीना (1986), चांदनी (1989), लम्हे (1991), जुदाई (1997), इंग्लिश विंग्लिश (2012), मॉम (2017) शामिल हैं. श्रीदेवी को उनके अभिनय और नृत्य के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इनमें पद्मश्री, तीन फिल्मफेयर पुरस्कार और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शामिल हैं. वे भारतीय सिनेमा की सबसे लोकप्रिय, सफल और महानतम अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं.

श्रीदेवी की जिंदगी और उनके करियर से जुड़ी खास बातें

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी भले ही आज इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस उन्हें भूले नहीं हैं. भारतीय सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार की जिंदगी और करियर से जुड़ी खास बातें आइए जानते हैं –

  • श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ थी, जिसके लिए उन्हें मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.

  • श्रीदेवी ने साउथ के बाद जब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब कदम रखा था तो उन्हें हिंदी बोलना नहीं आता था. फिल्मों में उन्हें अपने डायलॉग्स की डबिंग करानी पड़ती थी.

  • श्रीदेवी ने कई एक्टर्स के साथ काम किया है, लेकिन उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी अनिल कपूर, जीतेंद्र और कमल हसन के साथ खूब जमती थी.

  • श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ 13 फिल्में, जीतेंद्र के साथ 16 फिल्में और कमल हासन के साथ 27 फिल्में की थी. इनमें तमिल, तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्में शामिल हैं.

  • श्रीदेवी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो फिल्म निर्माता बोनी कपूर के साथ एक्ट्रेस साल 1996 में शादी के बंधन में बंधे.

  • बोनी कपूर से शादी के एक साल बाद श्रीदेवी ने जान्हवी कपूर काे जन्म दिया. इसके बाद साल 2000 में इस जोड़े ने दूसरी बेटी खुशी का स्वागत किया.

Also Read: Sridevi: 13 साल की उम्र में श्रीदेवी बनी थीं रजनीकांत की मां, इस एक्टर संग की सबसे ज्यादा फिल्में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें