9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आने वाले ट्विस्ट से भाविका शर्मा ने उठाया पर्दा, बोली- सीन्स करते वक्त…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. सीरियल में इन-दिनों कोर्ट रूम ड्रामा चल रहा है. जहां सई अपने माता-पिता को न चुनकर सवी को चुनती है. अब भाविका ने अपकमिंग ट्विस्ट और सई संग अपने रिश्ते पर बात की.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में ने अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. सीरियल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. हाल ही में सीरियल ने लीप लिया है, जिसके बाद हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा मेन लीड के तौर पर नजर आ रहे हैं. जहां हितेश भारद्वाज ने रजत ठक्कर का किरदार निभाया है, जो एक सिंगर फादर है और सई का ख्याल रख रहे हैं, वहीं भाविका शर्मा सवी के रूप में चमकती हैं.

अपनी मां के रूप में सवी को चुनती है सई

गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट ट्रैक सवी, सई और रजत के इर्द-गिर्द घूमता है. दोनों एक दूसरे से नफरत करते हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से उन्हें कुदरत एक साथ ले आता है. शो के अपकमिंग प्रोमो में एक कस्टडी कोर्ट रूम ड्रामा दिखाया गया है, जहां दर्शकों को यह देखने को मिलेगा कि सई को अदालत में अपने पिता रजत या मां आशिका के साथ रहने के बीच निर्णय लेने के लिए कहा जाता है. हालांकि सईं इन-दोनों में से किसी का नाम नहीं लेती है और सवी को चुनती है.

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein से बाहर निकलने पर ईशान ने तोड़ी चुप्पी, शक्ति अरोड़ा ने कहा- वर्ल्ड कप के दौरान…

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विलेन के रोल में इस एक्टर ने ली एंट्री, सवी-रजत की जिंदगी करेगा तबाह

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी की जिंदगी बर्बाद करने आया है शशांक, क्या रजत रोक पाएगा इस शादी को

भाविका शर्मा ने अपकमिंग ट्विस्ट पर की बात

गुम है किसी के प्यार में सवी का किरदार निभाने वाली भाविका शर्मा ने नए ट्रैक के अपकमिंग ट्विस्ट बारे में बात की. एक्ट्रेस ने फिल्मीबीट संग बात करते हुए कहा, “शो का नया प्रोमो रिश्तों और बंधनों की जटिलताओं और बारीकियों को दर्शाता है. सीन्स करते समय मैंने अपना 100 परसेंट दिया है. कैरेक्टर निभाते समय मुझे पता चला कि ऐसे मामले अभी भी मौजूद हैं, जहां माता-पिता का तलाक हो जाता है, जो बच्चे पर कितना बुरा असर पड़ता है. वह ट्रॉमा से गुजरता है. चाहे वह ऑफ-स्क्रीन हो या ऑन-स्क्रीन.”

सई के साथ कैसा बॉन्ड शेयर करती हैं भाविका शर्मा

भाविका ने सई संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहां, सई (अमायरा खुराना) के साथ मेरा रिश्ता समय के साथ विकसित हुआ है, हम दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं.” स्टारप्लस का पॉपुलर शो ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर भी स्ट्रीम होता है. हाल ही में सीरियल ने लीप लिया था, जिसमें बाद कई स्टारकास्ट को न चाहते हुए भी शो को अलविदा कहना पड़ा था. शक्ति अरोड़ा ने भी शो को अलविदा कह दिया था.

Also Read: Ghum Hai Kiskey Pyaar Meiin: सीरियल में इस किरदार की हुई एंट्री, अनुपमा शो से है कनेक्शन

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel