20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ganesh Chaturthi 2024: बॉलीवुड-टॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक, इन सितारों ने पूरे उत्साह से किया बप्पा का स्वागत

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का त्यौहार आते ही बॉलीवुड-टॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में जश्न की लहर दौड़ पड़ी है. सेलेब्स बड़े ही धूम-धाम से बप्पा का स्वागत कर रहे हैं. इसमें कार्तिक आर्यन, अल्लू अर्जुन, भर्ती से लेकर कई सितारे शामिल हैं.

Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो गई है. इस जश्न में पूरा देश बप्पा का स्वागत करने में जुटा हुआ है. सोशल मीडिया का फीड बप्पा की मूर्ति और उनके आस-पास की सजावट और मोदक से भरा हुआ है. इस जश्न में हमारे सेलिब्रिटीज भी पीछे नहीं हैं. बता दें कि बॉलीवुड-टॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने गणेश चतुर्थी की शुरूआत बप्पा के आश्विर्वाद से की. ऐसे में आइए बताते हैं इनमें कौन-कौनसे सेलेब्स शामिल हैं.

बॉलीवुड

कार्तिक आर्यन

View this post on Instagram

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन ने शनिवार की सुबह मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा के दर्शन किए. इसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया और नीचे कैप्शन लिखा कि, “वह वापस आ गए हैं…और मैं भी उनके आशीर्वाद के लिए वापस आ गया हूं. मोदक पार्टी शुरू!!! गणपति बप्पा मोरया.”

Also Read: Ganesh Chaturthi 2024: लालबाग के राजा के चरणों में कार्तिक आर्यन ने टेका माथा, फैंस बोले- गणपति बप्पा मोरया

अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने भी गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने घर के बप्पा का स्वागत किया. इसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की. जिसमें वह हाथ जोड़े बप्पा के बगल में नजर आ रही हैं. उन्होंने इस तस्वीर के नीचे कैप्शन लिखा कि, “घर में स्वागत है बप्पा.”

Also Read: Ganesh Chaturthi 2024: आज शुभ योग में गणेश चतुर्थी का पूजन होगा, जाने क्या है पूजन का शुभ मुहूर्त

शर्वरी वाघ

गणेश चतुर्थी पर इंटरनेट सेंसेशन शर्वरी ने भी बप्पा का स्वागत किया. उन्होंने इस मौके पर बैंगनी कांजीवरम साड़ी पहनी, जिसमें वह बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं. अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा कि, “गणपति बप्पा मोरया साल का सबसे जादुई समय और मेरा सबसे पसंदीदा त्यौहार आ गया है! इस साल मेरी साड़ी 35 साल पुरानी कांजीवरम साड़ी है जो मेरी आजी से मेरी आई और आज मेरे पास आई है! इस साल के लिए आभारी और शुक्रगुजार हूं. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.

टॉलीवुड

सामंथा रूथ प्रभु

बॉलीवुड के बाद इस जश्न में टॉलीवुड स्टार्स ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. टॉलीवुड स्टार सामंथा रूथ प्रभु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बप्पा की पूजा करने के बाद मोदक के साथ तस्वीरें साझा की.

अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन ने भी अपने घर में बप्पा का आगमन किया. इसकी तस्वीरें हमें उनके इंस्टाग्राम पर देखने को मिल रही है.

टेलीविजन

भारती सिंह

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने अपने परिवार के साथ पूरे उत्साह में बप्पा का स्वागत किया.

अर्जुन बिजलानी

अर्जुन बिजलानी भी अपनी पत्नी के साथ पीले आउटफिट में बप्पा का स्वागत करते नजर आए हैं.

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे ने भी अपने घर बप्पा का स्वागत बड़ी ही धूम धाम के साथ किया. उन्होंने गणेश जी की आरती करने की तवीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की.

शेफाली जरीवाला

शेफाली जरीवाला अपने पति के साथ घर के बप्पा का स्वागत करते नजर आई हैं.

Entertainment Trending Videos

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel