Friday OTT Release: मार्च का आखिरी हफ्ता आ गया है. ऐसे में इसे खास और एंटरटेनिंग बनाने के लिए कई जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज इस शुक्रवार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं. शुक्रवार के पिटारे में सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि हॉलीवुड फिल्में और हॉलीवुड कंटेंट भी उपलब्ध है. ऐसे में ओटीटी के टॉप प्लेटफॉर्म्स नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी+ हॉटस्टार पर कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रोमांस, कॉमेडी, एक्शन और थ्रिलर का रोलर कोस्टर ला रही हैं, आइए बताते हैं.
दी लाइफ लिस्ट (The Life List)
लिस्ट में सबसे पहला नाम हॉलीवुड सीरीज ‘दी लाइफ लिस्ट’ का है, जो नेटफ्लिक्स पर 28 मार्च को स्ट्रीम होगी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज है, जो लोरि नेल्सन के बुक पर बेस्ड है. इसकी कहानी एलेक्स रोज (सोफिया कार्सन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी मां के निधन के बाद अपने बचपन की बकेट लिस्ट को पूरा करने की कोशिश करती है.
ओम काली जय काली (Om Kali Jai Kali)
तमिल एक्टर विमल की नई पॉलिटिकल-थ्रिलर वेब सीरीज “ओम काली जय काली” 28 मार्च को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. इसकी कहानी एक छोटे शहर और दशहरा त्यौहार की पृष्टभूमि में बदला, वफादारी और मुक्ति को दर्शाती है. फिल्म में विमल, देवी काली के रूप में नजर आएंगे. यह सीरीज तमिल के अलावा तेलगु, मलयालम , कन्नड़, हिंदी , बंगाली और मराठी भाषाओ में भी अवेलेबल होगी.
द लेडीज कम्पैनियन (The Lady’s Companion)
द लेडीज कम्पैनियन एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है, जो 28 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. सीरीज की कहानी 3 अमीर बहनें के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पार्टनर को ढूंढ़ने के लिए एक लड़की को अपॉइंट करती हैं. इस लड़की को कई परेशानियों और साजिशों का सामना करना पड़ता है.
विदुतलाई पार्ट 2 (Viduthalai Part 2)
विदुतलाई पार्ट 2 का हिंदी वर्जन 28 मार्च से जी5 पर रिलीज होने वाला है. इसकी कहानी एक साधारण स्कूल टीचर की है, जो हालातों के ऐसे मोड़ पर आ जाता है, जहां उसे अन्याय के खिलाफ हथियार उठाना पड़ता है. संघर्ष की इसी आग में वह एक बागी नेता बन जाता है. तमिल सिनेमा की इस फिल्म में विजय सेतुपति, भवानी श्री, मन्जू वारियर, सूरी और सूर्य सेतुपति जैसे शानदार कलाकार नजर आएंगे.
यह भी पढ़े: Upcoming South Movies: मोहनलाल से डेविड वार्नर तक, ‘सिकंदर’ से भिड़ेगी इन स्टार्स की साउथ फिल्में