Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) इन दिनों लाइमलाइट में है. शो को लेकर कई तरह की खबरें आ रही है. इसकी कहानी 20 साल आगे बढ़ने वाली है और सई-सवी बड़े हो जाएंगे. आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा ऐसे में शो को अलिवदा कह देंगे. कुछ समय पहले रिपोर्ट आई थी कि लीप के बाद, फहमान खान इसमें लीड रोल निभाएंगे. अब इसपर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.
गुम है किसी के प्यार में एंट्री नहीं लेंगे फहमान खान
शो गुम है किसी के प्यार में को लेकर कहा जा रहा था कि फहमान खान इसमें मुख्य भूमिका निभाएंगे. कहा जा रहा था कि फहमान को शो के लिए फाइनल कर लिया गया है और उन्होंने अपने शो धर्मपत्नी के कार्यकाल के समाप्त होने के बाद शो की शूटिंग शुरू कर देंगे. हालांकि इसपर लेटेस्ट अपडेट आया है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो एक्टर के शो में जुड़ने की खबर सच नहीं है. इस शो में वो नजर नहीं आएंगे.
आयशा सिंह का आखिरी पोस्ट
वहीं, गुम है किसी के प्यार में की सई यानी आयशा सिंह के लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. आयशा ने अपनी तसवीरें पोस्ट की है, जिसमें वो पिंक साड़ी पहने दिख रही है. उनके आस-पास काफी ग्रीनरी दिख रही है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, आखिर के कुछ पल. इन फोटोज पर उनके चाहने वाले खूब प्यार बरसा रहे है. कई यूजर्स ने लिखा कि वो उन्हें कभी नहीं भूलेंगे.
'गुम है किसी के प्यार में' का अपकमिंग ट्रैक
शो 'गुम है किसी के प्यार में' में जेनरेशन लीप आने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सई बड़ी होकर आईपीएस ऑफिसर बनेगी. उनकी परवरिश भवानी काकू करेगी. जबकि वीनू बड़े होकर अपनी मां की तरह एक डॉक्टर बनेगा. सवी अपने पिता विराट को अपना आदर्श मानेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे की कहानी कैसे मेकर्स लेकर दर्शकों के सामने लेकर आते है.