Coolie Box Office Records: लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी रजनीकांत की फिल्म कुली ने 2025 के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म ने सिर्फ 9 दिनों में उत्तरी अमेरिका में 6.60 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹55 करोड़) कमा लिए. इस कमाई के साथ कुली ने विक्की कौशल की फिल्म छावा के लाइफटाइम कलेक्शन (6.4 मिलियन डॉलर) को पीछे छोड़ दिया है.
विदेशी बाजारों में कुली का दबदबा
यह फिल्म अब 2025 की विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. खास बात यह है कि फिल्म के तेलुगु वर्जन ने अकेले 1.81 मिलियन डॉलर का योगदान दिया है, जिससे पता चलता है कि कुली की धाक सिर्फ तमिल दर्शकों तक सीमित नहीं है.
छावा वर्सेज कुली
छावा ने भारत में अब तक 601 करोड़ रुपये कमाए हैं और घरेलू बाजार में नंबर वन बनी हुई है. वहीं, कुली ने भारत में 10 दिनों में 245.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. हालांकि यह एक बड़ी कमाई है, लेकिन छावा के आंकड़ों के करीब भी नहीं. विदेशों में कुली नंबर वन है, जबकि भारत में छावा का दबदबा है.
अन्य फिल्मों का प्रदर्शन
नए सितारों अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और 6 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर है. महावतार नरसिम्हा और वॉर 2 जैसी बड़ी फिल्मों के बीच भी इसने अपनी पकड़ बनाए रखी है.
यह भी पढ़े: Naagin 7 Teaser: नए सीजन के साथ वापस लौटी ‘नागिन’, ‘नागिन 7’ के पहले टीजर ने बढ़ाई फैंस की एक्साइटमेंट

