Naagin 7 Teaser: टीवी की दुनिया का सुपरहिट शो ‘नागिन’ एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है. मेकर्स ने ‘नागिन 7’ का पहला टीजर रिलीज कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. ऐसे में अगर आप भी इसके बारे में डिटेल जानना चाहते हैं, तो आइए विस्तार से आपको बता हैं.
यहां देखें नागिन 7 का टीजर:
कहां रिलीज हुआ टीजर?
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ‘नागिन 7’ का टीजर शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, “जिसकी बेसब्री से राह देखी आपने हर दिन, आ रही है आपसे मिलने नागिन.” टीजर रिलीज होते ही फैंस का उत्साह दोगुना हो गया है.
फैंस के कमेंट्स
टीजर के आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिले. एक फैन ने लिखा, “अब आएगा मजा”, तो वहीं दूसरे ने लिखा, “मैं कब से इस शो को मिस कर रही थी.” किसी ने इसे “शनिवार-रविवार का असली मनोरंजन” बताया तो किसी ने कहा, “पहले बिग बॉस 19 और अब नागिन 7- मजा आ गया”.
‘नागिन’ सीरियल की झलकियां
एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स के तहत बना ‘नागिन’ हमेशा से टीवी की TRP लिस्ट में टॉप पर रहा है.
- सीजन 1 – मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी, अदा खान
- सीजन 2 – मौनी रॉय, करणवीर बोहरा, अदा खान
- सीजन 3 – सुरभि ज्योति, पर्ल वी पुरी, अनीता हसनंदानी
- सीजन 4 – निया शर्मा, विजयेंद्र कुमेरिया
- सीजन 5 – सुरभि चंदना, शरद मल्होत्रा, मोहित सहगल
- सीजन 6 – तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, महक चहल, श्रेय मित्तल, वत्सल शेठ
अब दर्शकों का बेसब्री से इंतजार है कि ‘नागिन 7’ में कौन सी नई नागिन धमाल मचाएगी.

