Zubeen Garg Last Wish: भारत के मशहूर गायक और अभिनेता जुबीन गर्ग का 19 सितंबर 2025 को निधन हो गया. उनकी अचानक मौत से पूरी संगीत इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों में शोक की लहर फैल गई. शुरू में उनकी मौत को लेकर कई तरह की अटकलें सामने आईं, लेकिन अब असम सरकार और सिंगापुर उच्चायोग ने आधिकारिक जानकारी साझा की है. साथ ही, जुबीन की आखिरी इच्छा भी सामने आई है, जिसे जानकार सिंगर के फैंस भावुक हो जायेंगे. आइए सबकुछ बताते हैं.
जुबीन गर्ग की मौत का कारण क्या था?
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि सिंगापुर उच्चायोग और सिंगापुर हाईकोर्ट ने जुबीन गर्ग का मृत्यु प्रमाणपत्र (Death Certificate) जारी कर दिया है. इसमें उनकी मौत का कारण “डूबना” बताया गया है. सीएम सरमा ने कहा कि चूंकि हादसा सिंगापुर में हुआ है, इसलिए इसकी जांच वहीं की पुलिस करेगी, जबकि असम सरकार केवल साजिश से जुड़े आरोपों की जांच करेगी.
परिवार और मैनेजर को लेकर विवाद
जुबीन के निधन के बाद उनके मैनेजर सिद्धार्थ और एक फेस्टिवल आयोजक पर केस दर्ज किया गया. हालांकि, जुबीन की पत्नी ने मैनेजर का समर्थन किया और फैंस से अपील की कि उन्हें अंतिम संस्कार में शामिल होने दिया जाए. उन्होंने कहा कि जुबीन और मैनेजर के बीच गहरा विश्वास था और इस कठिन घड़ी में विवाद की जगह एकता होनी चाहिए.
क्या थी जुबीन गर्ग की आखिरी इच्छा?
जनवरी 2025 में दिए एक इंटरव्यू में जुबीन गर्ग ने अपने जीवन की अंतिम इच्छा साझा की थी. उन्होंने कहा था, “में पागल हूं, में अपना सब कुछ लोगों को देना चाहता हूं. अपने लिए नहीं. में यहां खुश हूं. मेरा अपना स्टूडियो है, यही मेरा घर है.” उन्होंने आगे असम की महाबाहु ब्रह्मपुत्र नदी और खासकर इटाखुली टिल्ला (बोरफुकोनार दिल्ला) का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि वे चाहते हैं कि जब उनका निधन हो, तो लोग उन्हें वहीं जला दें या उनकी अस्थियां ब्रह्मपुत्र नदी में प्रवाहित कर दें.
यह इच्छा उनके असम और वहां की संस्कृति से गहरे लगाव को दर्शाती है.

