Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के लोकप्रिय सितारे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन अक्सर अपने पेशेवर जीवन के साथ-साथ निजी पलों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. धूम 2 की शूटिंग के दौरान शुरू हुई उनकी प्रेम कहानी ने 2007 में भव्य विवाह का रूप लिया था. 18 साल बाद भी यह जोड़ी तमाम अफवाहों के बीच मजबूती से अपना परिवार और करियर संभालते हुए आगे बढ़ रही है.
इंटरनेट पर पढ़ी हर बात सच नहीं होती
हाल ही में पीपिंग मून के साथ एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन को लेकर कई अहम बातें साझा कीं. इंटरनेट पर चलने वाली अफवाहों का क्या असर बेटी पर होता है, इस सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि आराध्या इन बातों पर ध्यान ही नहीं देती. अभिषेक ने बताया, “मुझे नहीं लगता कि वह ऐसी चीजों में दिलचस्पी रखती है. और वह पढ़ी हुई किसी भी बात पर आसानी से भरोसा नहीं करती. ऐश्वर्या ने उसे यही सिखाया है कि इंटरनेट पर पढ़ी हर बात सच नहीं होती.”
आराध्या के पास अभी मोबाइल फोन भी नहीं
उन्होंने आगे बताया कि परिवार के भीतर वे हमेशा पारदर्शिता रखते हैं, इसलिए किसी को किसी पर सवाल उठाने की जरूरत ही नहीं पड़ती. दिलचस्प बात यह है कि 14 साल की आराध्या के पास अभी मोबाइल फोन भी नहीं है. अभिषेक के अनुसार, “अगर उसके दोस्त बात करना चाहते हैं तो उन्हें ऐश्वर्या के फोन पर कॉल करना पड़ता है. यह निर्णय हमने काफी पहले लिया था.” हालांकि आराध्या इंटरनेट का इस्तेमाल स्कूल के प्रोजेक्ट्स और रिसर्च के लिए करती है.
आराध्या में फिल्म इंडस्ट्री के प्रति गहरा सम्मान
अपनी बेटी की परवरिश में ऐश्वर्या की भूमिका को लेकर अभिषेक ने कहा कि उन्होंने आराध्या में फिल्म इंडस्ट्री के प्रति गहरा सम्मान जगाया है. उन्होंने उसे समझाया है कि परिवार को जो भी मिला है, वह दर्शकों और फिल्मों की वजह से मिला है. अभिषेक मानते हैं कि आराध्या अपने विचारों में स्पष्ट है और निजी चर्चाओं में अपनी राय बेहद सहज तरीके से रखती है.
काम की बात करें तो अभिषेक बच्चन जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ में मुख्य खलनायक की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. फिल्म में रानी मुखर्जी, सुहाना खान और दीपिका पादुकोण भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई देंगे.

