15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जब महेश भट्ट ने Soni Razdan से कहा था- मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा… जानें ये शॉकिंग किस्सा

अरबाज खान का चैट शो इनविंसिबल्स इन दिनों चर्चा में है. शो में अबतक कई टॉप के एक्टर्स आ चुके है. लेटेस्ट एपिसोड में महेश भट्ट ने अपने लाइफ से जुड़े कई किस्से बताए. इस दौरान एक्टर ने बताया कि उन्हें कैसे सोनी राजदान से प्यार हुआ.

आलिया भट्ट के पिता और दिग्गज फिल्म निर्माता महेश भट्ट की पर्सनल लाइफ काफी रोमांचक है. उन्होंने अपने जिंदगी में काफी उतरा-चढ़ाव देखा है. पहले एक्ट्रेस परवीन बाबी से अफेयर, जिसने उनकी शादीशुदा जिंदगी पर काफी प्रभाव डाला. फिर उनसे रिश्ता टूटने के बाद वो सोनी राजदान के प्यार में पड़े. सोनी और अपने रिलेशनशिप को लेकर उन्होंने बात की.

अरबाज खान के शो में अरबाज खान

अरबाज खान का चैट शो इनविंसिबल्स इन दिनों चर्चा में है. शो में अबतक कई टॉप के एक्टर्स आ चुके है. लेटेस्ट एपिसोड में महेश भट्ट ने अपने लाइफ से जुड़े कई किस्से बताए. इस दौरान एक्टर ने बताया कि उन्हें कैसे सोनी राजदान से प्यार हुआ. फिल्म निर्माता ने बताया, मैंने अपने आपको इस रिश्ते में जाने से रोका, लेकिन आखिरकार में रिलेशनशिप में आ गया. मुझे याद है सोनी से कहा था, ‘मेरे पास मत आना, मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगा.’ लेकिन उसने कहा कि वह बर्बाद होने के लिए तैयार हैं. यह बातचीत बाद में मेरी फिल्म राज में एक संवाद बन गया.

महेश भट्ट और सोनी राजदान की शादी

बता दें कि बाद में महेश भट्ट और सोनी राजदान ने शादी कर ली और दोनों की दो प्यारी बेटियां है. बड़ी बेटी शाहीन और छोटी बेटी आलिया भट्ट. रणबीर कपूर उनके दामाद है. वहीं, शो इनविंसिबल्स में एक्टर ने शराब से जुड़ा किस्सा भी बताया. अरबाज ने जब फिल्म निर्माता से पूछा कि उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट क्या था?

इस वजह से महेश भट्ट ने छोड़ दिया था शराब पीना

महेश भट्ट ने बताया कि मुझे याद है जब नर्स ने मुझे गोद में शाहीन को दिया तो, मैंने उसे प्यार से किस करने की कोशिश. तब मुझे लगा कि उसने अपना चेहरा हटा लिया. उनके मुताबिक, शाहीन शराब की गंध बर्दाश्त नहीं कर पाती थी. महेश ने कहा कि यह उनके लिए यूरेका मोमेंट था और उन्होंने फिर से शराब का सेवन ना करने का फैसला किया.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel