War 2 OTT Release: 2025 की मच अवेटेड स्पाई एक्शन-थ्रिलर वॉर 2 अब थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दस्तक दे रही है. ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब दर्शकों के लिए घर बैठे देखने का मौका लेकर आ रही है. फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा अडवाणी और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस बीच आइए इसके स्ट्रीमिंग डिटेल्स से लेकर बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
कब और कहां देखें वॉर 2?
फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज किया जा रहा है. नेटफ्लिक्स ने बुधवार को अपने आधिकारिक अकाउंट पर इसकी घोषणा करते हुए लिखा, “दोगुना गुस्सा. दोगुना उत्पात. युद्ध के लिए तैयार हैं? देखिए War 2, 9 अक्टूबर से सिर्फ नेटफ्लिक्स पर.”
इसका मतलब है कि जो दर्शक फिल्म को थिएटर में मिस कर गए थे, वे अब कल यानी 9 अक्टूबर 2025 से वॉर 2 को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड
वॉर 2 को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और यह YRF के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है. फिल्म में कबीर यानी ऋतिक रोशन और राम यानी जूनियर एनटीआर की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली थी. हालांकि, रिलीज के बाद दर्शकों और क्रिटिक्स ने फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया.
करीब 325-400 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म की शुरुआत धमाकेदार रही थी और पहले हफ्ते में ही 200 करोड़ रुपये कमा लिए थे. लेकिन रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ से कड़ी टक्कर के चलते इसकी कमाई बाद में धीमी पड़ गई और भारत में टोटल नेट कलेक्शन- 236.55 करोड़ पर सिमटा. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन- 364.35 करोड़ रहा, जिसके बाद फिल्म को एवरेज परफॉर्मर माना गया है.
वॉर 2 बनाम कुली में से किसने ज्यादा कमाया?
कुली (285.01 करोड़)
वॉर 2 से किस साउथ सुपरस्टार ने बॉलीवुड डेब्यू किया?
जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा.

