War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त को रिलीज हो रही है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्शन फिल्म अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित है और इसमें कियारा आडवाणी भी मुख्य किरदार निभाते दिखेंगी. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी बज है. फिल्म के थिएटर में रिलीज से पहले वॉर 2 के मेकर्स ने हैदराबाद में प्री-रिलीज इवेंट रखा. इस इवेंट में ऋतिक और एनटीआर पहली बार साथ में सार्वजनिक रूप से दिखे. इस दौरान ऋतिक ने एनटीआर संग काम करने पर प्रतिक्रिया दी.
वॉर 2 जूनियर एनटीआर संग काम करने पर ऋतिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी
वॉर 2 के इवेंट में ऋतिक रोशन ने जूनियर एनटीआर संग काम करने पर कहा, “मुझे तारक में अपनी बहुत सी झलक दिखती है. हमारी 25 साल की जर्नी काफी मिलती-जुलती रही है और मुझे लगता है कि तारक को भी मुझमें अपनी थोड़ी झलक दिखती होगी. यह सच है जब लोग कहते हैं कि वह ‘वन टेक, फाइनल टेक’ स्टार हैं. सेट पर तारक मैंने सिर्फ तुम्हें देखा ही नहीं मैंने तुमसे सीखा भी है. मैंने सीखा है कि किसी शॉट में 100% देना क्या होता है न 99.99%, न 99.999%, बल्कि पूरा 100%. यही वजह है कि शॉट देने के बाद वह उसे दोबारा चेक भी नहीं करते क्योंकि उन्हें पता होता है कि उन्होंने उसमें अपना सब कुछ दे दिया है. मैं इसे अपनी आने वाली फिल्मों में अपनाऊंगा. तारक, मुझे यह सिखाने के लिए शुक्रिया.”
वॉर 2 में होगा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का क्लैश
वॉर 2 ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में धमाल मचा दिया है. फैंस ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच फेस-ऑफ देखने का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में ऋतिक, मेजर कबीर और एनटीआर- विक्रम के किरदार में दिख रहे हैं. कियारा आडवाणी फिल्म में बेहद खूबसूरत लग रही है. फिल्म का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फिल्म कुली से होगा.
यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: राजनीकांत की ‘कुली’ ने वॉर 2 को दी करारी टक्कर, एडवांस बुकिंग में ही कमा डाले 16 करोड़

