Coolie Vs War 2 Box Office: इस 14 अगस्त को दो बड़े बजट और बड़े स्टारकास्ट की फिल्में आमने-सामने होगी. लोकेश कनगराज की तमिल क्राइम फिल्म कुली और अयान मुखर्जी की स्पाई थ्रिलर वॉर 2 एक ही दिन रिलीज हो रही है. कुली में रजनीकांत, श्रुति हासन हैं और वॉर 2 में ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में हैं. एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसमे रजनीकांत की मूवी ऋतिक की फिल्म से आगे है. ऐसा लग रहा है कि कुली 2, वॉर 2 को कड़ी टक्कर देगा.
कुली या वॉर 2- एडवांस बुकिंग में कौन है आगे?
कुली ने भारत में एडवांस बुकिंग में 10.7 करोड़ रुपये कमा लिए, इसमें तमिल भाषा में 10 करोड़ रुपये, 4 लाख रुपये तेलुगु में, 1.5 लाख कन्नड़ और हिंदी में 40,000 रुपये शामिल है. लगभग 6 करोड़ रुपये की ब्लॉक बुकिंग को मिलाकर भारत में रजनीकांत की फिल्म की कुल एडवांस बुकिंग वर्तमान में 16.15 करोड़ रुपये हो चुकी है. जबकि सैकनिल्क के अनुसार, वॉर 2 की एडंवास बुकिंग कुली की तुलना में बहुत कम है. एडवांस बुकिंग में इसने अभी तक 30. 28 लाख कमाए, जिसमें 28 लाख हिंदी में, 1.3 में डब तमिल और तेलुगु वर्जन में 70000 रुपये कमाए. इसके अलावा 60000 रुपये आईमैक्स हिंदी 2 से कमाए. ब्लॉक बुकिंग को मिलाकर भारत में मूवी ने फिलहाल 1.22 करोड़ रुपये कमा लिए.
जानें कुली और वॉर के बारे में
कलानिधि मारन की ओर से निर्मित कुली में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, सत्यराज,सौबिन शाहिर, उपेंद्र भी हैं. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान कैमियो रोल प्ले करते दिखेंगे. रजनीकांत की ये 171वीं फिल्म है और फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है. जबकि वॉर 2 सुरहिट मूवी वॉर का सीक्वल है, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर और आशुतोष राणा थे. वॉर में ऋतिक के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मूवी में शाहरुख खान पठान के रूप में एक छोटा सा कैमियो करते दिखेंगे.
यह भी पढ़ें- Saiyaara: मृणाल ठाकुर ने ‘सैयारा’ की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ क्लैश पर कहा- बहुत सारे सवाल हैं…

