22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Param Sundari की रिलीज के बाद क्या कुली और वॉर 2 की कमाई पर लगेगा ब्रेक, ट्रेड एक्सपर्ट ने कही ये बात

Param Sundari: साल की सबसे चर्चित रिलीज में से दो, कुली और वॉर 2, बॉक्स ऑफिस पर अपने तीसरे हफ्ते में हैं. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पांस दिया. इस वीक में सिद्धार्थ मल्होत्रा की परम सुंदरी रिलीज होने वाली है. ऐसे में क्या वॉर 2 और कुली थियेटर्स से निकल जाएगी. ट्रेड एक्सपर्ट ने अपनी राय साझा की है.

Param Sundari: बॉक्स ऑफिस पर इन-दिनों दो बिग बजट फिल्मों की आंधी चल रही है. जिसमें सबसे पहले तो ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की वॉर है और दूसरी साउथ सुपरस्टार की कुली है. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है और हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. जहां वॉर 2 ने अब तक भारत में 224.17 करोड़ कमा लिए हैं. वहीं कुली का टोटल कलेक्शन 259.94 करोड़ तक पहुंच गया है. क्या परम सुंदरी की रिलीज के बाद दोनों मूवीज की हवा निकल जाएगी. अब ट्रेड एक्सपर्ट ने खुलासा किया है.

90 प्रतिशत कमाई कर चुकी है वॉर 2 और कुली

फिल्म क्रिटिक्स रमेश बाला ने बताया कि दोनों फिल्मों ने अपनी ज्यादातर कमाई पहले ही पूरी कर ली है. उन्होंने कहा, “कमोबेश, वॉर 2 और कुली अपनी रिलीज का समय पूरा कर चुकी हैं, क्योंकि तीसरा हफ्ता होने वाला है. इस वीकेंड तक, इसकी अच्छी-खासी कमाई पूरी हो जाएगी. कुछ अतिरिक्त स्क्रीन अभी भी होंगी, लेकिन 90 प्रतिशत कमाई हो चुकी है.”

कितना कलेक्शन और कर पाएगी वॉर 2 और कुली

रमेश बाला ने आगे कहा, कुली ने हिंदी की तुलना में तमिल और तेलुगु बाजारों में बेहतर प्रदर्शन किया है और दुनिया भर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने की ओर अग्रसर है. दूसरी ओर, वॉर 2 के दुनिया भर में लगभग 350 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है.

कोमल नाहटा ने वॉर 2 और कुली को लेकर क्या कहा

ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा नेकहा, “वॉर 2 और कुली लगभग अपने अंत के करीब हैं. अगर परम सुंदरी रिलीज हो जाती है, तो भी इससे उनके बिजनेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.” रमेश बाला ने कहा कि परम सुंदरी की शुरुआत मध्यम रहेने की संभावना है, लेकिन ओपनिंग डे पर लोग कैसा रिव्यू देते हैं, यह भी बड़ा गेम चेंजर बन सकता है.

यह भी पढ़ें- Nishaanchi: अनुराग कश्यप ने खोला ‘निशानची’ के टाइटल का राज, कहा- पहले बबलू निशानची, रंगीली रिंकू और डबलू…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel