War 2 Box Office Record: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर एक्शन एंटरटेनर ‘वॉर 2’ अब अपने अंतिम बॉक्स ऑफिस चरण में पहुंच चुकी है. शुरुआती दिनों में शानदार कमाई करने वाली यह फिल्म अब लाखों में कारोबार कर रही है. इसके बावजूद ‘वॉर 2’ ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. दरअसल, इसने अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ को पछाड़ दिया है. इस बीच आइए बताते हैं बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
भारत में ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (26 दिनों का)
- हिंदी वर्जन: ₹177.53 करोड़
- तेलुगु वर्जन: ₹56.74 करोड़
- तमिल वर्जन: ₹2.22 करोड़
कुल नेट कलेक्शन: ₹236.49 करोड़
ग्रॉस कलेक्शन: ₹282.53 करोड़
वर्ल्डवाइड अजय देवगन की दूसरी ब्लॉकबस्टर को चटाई धूल
फिल्म ने ओवरसीज मार्केट से ₹81.75 करोड़ का बिजनेस किया. इसे मिलाकर ‘वॉर 2’ का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब ₹364.9 करोड़ हो गया है.
इसी के साथ वॉर 2 ने अजय देवगन की साल 2020 की ब्लॉकबस्टर ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ की वर्ल्डवाइड कमाई ₹364.81 करोड़ को पीछे छोड़ते हुए नया माइलस्टोन हासिल कर लिया है.
ऋतिक रोशन संग काम करने पर जूनियर एनटीआर का रिएक्शन
एक इंटरव्यू के दौरान जूनियर एनटीआर ने ऋतिक रोशन के साथ काम करने पर बात करते हुए कहा था, “मैंने ऋतिक से बहुत कुछ सीखा है और अक्सर उनमें खुद को देखता हूं… मैं उनके साथ सेट पर वापस आने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.”

