War 2 Box Office: यशराज फिल्म्स की वॉर सीक्वल वॉर 2, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. चार दिनों में फिल्म ने 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. जल्द ही मूवी 200 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी. चलिए आपको बताते हैं अब तक मूवी ने कौन से 5 बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़े है.
वॉर 2 तोड़ा छावा का रिकॉर्ड
विक्की कौशल की फिल्म छावा साल 2025 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने 33.10 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था. जबकि ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर की मूवी वॉर 2 ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये का तगड़ा कलेक्शन किया था. ऐसे में छावा का रिकॉर्ड वॉर 2 ने तोड़ डाला.
स्पाईवर्स में मिला तीसरा स्थान
वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत करते हुए एक था टाइगर, टाइगर ज़िंदा है और टाइगर 3 को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही फिल्म ने स्पाई यूनिवर्स फ्रेंचाइजी में तीसरा स्थान हासिल कर लिया. अभी भी शाहरुख खान की पठान (ओपनिंग 57 करोड़) और ऋतिक रोशन की वॉर (ओपनिंग 53.35 करोड़) इससे आगे बनी हुई हैं.
इस साल की बनी दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग
‘वॉर 2’ का क्लैश रजनीकांत की कुली से बॉक्स ऑफिस पर हुई. हालांकि कुली ने ओपनिंग डे पर 65 करोड़ रुपये कमाए थे और वॉर 2 ने 52 करोड़. ऐसे में वॉर 2 इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज करने वाली मूवी बन गई.
वॉर 2 की दुनिया भर में सबसे बड़ी ओपनिंग
ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 ने देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में तहलका मचा दिया. एक्टर की ये लेटेस्ट रिलीज उनकी अब तक की सबसे बड़ी ओपनर मूवी बन गई. वॉर ने दुनियाभर में ओपनिंग डे पर 78 करोड़ का कलेक्शन किय था, जबकि सीक्वल ने 84 करोड़ से अपना खाता खोला.
कियारा आडवाणी के करियर की सबसे बड़ी ओपनर वाली फिल्म बनी वॉर 2
कियारा आडवाणी की फिल्म ‘वॉर 2’ उनके अबतक के करियर में सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई. भारत में मूवी ने अबतक 170 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें- War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का वर्ल्डवाइड तूफान- ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? आंकड़े करेंगे हैरान

