War 2 Box Office: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 के ट्रेलर और टीजर को देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि ये मूवी ब्लॉकबस्टर हिट साबित होगी, लेकिन 14 अगस्त को रिलीज के बाद इस फिल्म ने तीन दिनों के वीकेंड में तो शानदार कमाई की, लेकिन वीकडेज में आकर सुस्त हो गई. एक वीक में यह वाईआरएफ की सबसे कमजोर फिल्म बनकर उभरी है.
वीक 2 ने की निराशाजनक कमाई
वॉर 2 ने ओपनिंग डे पर 52.5 करोड़ कमाए थे. इसके बाद स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के कारण दूसरे दिन 58.85 करोड़ की कमाई हुई. तीसरे और चौथे दिन इसमें गिरावट आई और यह गिरकर 34.25 करोड़, 33.65 करोड़ हो गई. एक्शन ड्रामा मंडे टेस्ट में फेल हो गई और पांचवें दिन 9.25 करोड़ कमा पाई. मंगलवार को टिकट दरों में छूट के कारण, छठे दिन इसकी कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी हुई और 9.75 करोड़ पर जाकर पहुंची. सातवें दिन और आठवें दिन के आंकड़े और निराशाजनक थे. इसकी टोटल कमाई अब तक की 246.51 करोड़ है.
वॉर 2 का डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- War 2 Box Office Collection Day 1- 52 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 2- 57.35 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 4- 31.3 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 5- 8.4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 6- 9 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 7- 5.59 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 8: 5 करोड़
War 2 Total Collection- 204.25 करोड़
इन फिल्मों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई वॉर 2
वॉर 2 को लेकर कहा जा रहा था कि पहले वीक में यह स्पाई यूनिवर्स की सारी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. ये मूवी न तो पठान, वार और टाइगर 3 के कलेक्शन को पीछे छोड़ पाई.
स्पाई यूनिवर्स के सबसे अच्छे ओपनिंग वीक
- पठान- 364.15 करोड़ (9 दिन)
- वॉर- 238.35 करोड़ (9 दिन)
- टाइगर 3- 220.25 करोड़
- वॉर 2- 208.91 करोड़

