16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

War 2 Box Office: फुस्स हुई वॉर 2, स्पाई यूनिवर्स की इन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकमयाब, घटती कमाई है चिंता

War 2 Box Office: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर वॉर 2 की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने की चर्चा थी, हालांकि ऐसा नहीं हो पाया और इसके कलेक्शन में हर दिन गिरावट देखी गई. अब हफ्ते में यह स्पाई यूनिवर्स की इन फिल्मों के रिकॉर्ड को भी चकनाचूर नहीं कर पाई.

War 2 Box Office: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर वॉर 2 के ट्रेलर और टीजर को देखकर अनुमान लगाया जा रहा था कि ये मूवी ब्लॉकबस्टर हिट साबित होगी, लेकिन 14 अगस्त को रिलीज के बाद इस फिल्म ने तीन दिनों के वीकेंड में तो शानदार कमाई की, लेकिन वीकडेज में आकर सुस्त हो गई. एक वीक में यह वाईआरएफ की सबसे कमजोर फिल्म बनकर उभरी है.

वीक 2 ने की निराशाजनक कमाई

वॉर 2 ने ओपनिंग डे पर 52.5 करोड़ कमाए थे. इसके बाद स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के कारण दूसरे दिन 58.85 करोड़ की कमाई हुई. तीसरे और चौथे दिन इसमें गिरावट आई और यह गिरकर 34.25 करोड़, 33.65 करोड़ हो गई. एक्शन ड्रामा मंडे टेस्ट में फेल हो गई और पांचवें दिन 9.25 करोड़ कमा पाई. मंगलवार को टिकट दरों में छूट के कारण, छठे दिन इसकी कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी हुई और 9.75 करोड़ पर जाकर पहुंची. सातवें दिन और आठवें दिन के आंकड़े और निराशाजनक थे. इसकी टोटल कमाई अब तक की 246.51 करोड़ है.

वॉर 2 का डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • War 2 Box Office Collection Day 1- 52 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 2- 57.35 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 4- 31.3 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 5- 8.4 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 6- 9 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 7- 5.59 करोड़
  • War 2 Box Office Collection Day 8: 5 करोड़

War 2 Total Collection- 204.25 करोड़

इन फिल्मों के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाई वॉर 2

वॉर 2 को लेकर कहा जा रहा था कि पहले वीक में यह स्पाई यूनिवर्स की सारी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. ये मूवी न तो पठान, वार और टाइगर 3 के कलेक्शन को पीछे छोड़ पाई.

स्पाई यूनिवर्स के सबसे अच्छे ओपनिंग वीक

  • पठान- 364.15 करोड़ (9 दिन)
  • वॉर- 238.35 करोड़ (9 दिन)
  • टाइगर 3- 220.25 करोड़
  • वॉर 2- 208.91 करोड़

यह भी पढ़ें- Anupama Maha Twists: हाथ जोड़कर इस शख्स से माफी मांगेगी अनुपमा, माही को विधवा कहने पर भड़केगी अनु, अनुज की याद में करेगी ये काम

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel