16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Maha Twists: हाथ जोड़कर इस शख्स से माफी मांगेगी अनुपमा, माही को विधवा कहने पर भड़केगी अनु, अनुज की याद में करेगी ये काम

Anupama Maha Twists: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु माही से हाथ जोड़कर माफी मांगेगी, जिसके बाद वह उसे माफ कर देगी और गले लगा लेगी.

Anupama Maha Twists: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. अब अनु की जान खतरे में है. राही ये देखकर घबरा जाती है और अपनी मां को बचाने के लिए दौड़ती है. राही यह भी कहती है कि चाहे वह कितनी भी नाराज क्यों न हो, वह अपनी मां को नहीं खो सकती.

माही ने अनुपमा को किया माफ

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा हाथ जोड़कर माही से माफी मांगती है. माही उसे गले लगा लेती है और उसे माफ कर देती है. अनुपमा माही से कहती है कि वह प्यार और खुशी की हकदार है. वह माही को एक नई जिंदगी शुरू करने के लिए भी कहती है और हसमुख उसके फैसले के साथ खड़ा होता है. दूसरी ओर, लीला कोठारी परिवार की चिंता करती है और अनुपमा को मुंबई लौटने की सलाह देती है.

माही को विधवा कहने पर भड़क जाती है अनुपमा

मोती बा और ख्याति को माही को सजने-संवरने के लिए डांटते देख अनुपमा को बुरा लगता है. अनुपमा सवाल करती है कि वसुंधरा बार-बार विधवा शब्द का इस्तेमाल क्यों करती है. मोती बा अनुपमा पर आरोप लगाती हैं कि वह प्रार्थना को तलाक के लिए उकसाकर उसकी दोबारा शादी करवाने के बाद उनकी बहू माही को ले जाने की योजना बना रही है.

अनुज की कमी अनु को होती है महसूस

इंडिया फोरम के अनुसार, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में, अनु श्रद्धा के साथ पवित्र पूजा करेगी और मंगलागौरी फंक्शन की शुरुआत करेगी. उसे अनुज की कमी खलती है और वह उसके लिए तरसती है. हालांकि अपने परिवार को साथ देखकर उसे खुशी भी होती है और जश्न में डूब जाती है.

यह भी पढ़ें- Ajay Devgn की चमकी किस्मत, सन ऑफ सरदार 2 के फ्लॉप होने का नहीं पड़ा असर, झोली में आई ये हॉरर कॉमेडी, जानें डिटेल्स

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel