13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vicky Kaushal से पैप्स ने पूछा- कब देंगे गुड न्यूज, शरमाते हुए एक्टर बोले- ‘इस बारे में घोषणा करने में…’

विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म बैड न्यूज के ट्रेलर लॉन्च पर एक्टर ने अपनी पत्नी कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर रिएक्शन दिया. उन्होंने जो कहा वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फिल्म बैड न्यूज का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. ट्रेलर देखने के बाद दर्शक इसपर काफी पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं. मूवी में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क ने काम किया है. तीनों की तिकड़ी मूवी में साथ में कमाल लग रही है. मुंबई में ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया ने विक्की से उनकी पत्नी और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ को लेकर सवाल पूछ लिया. काफी महीनों से कैट की प्रेग्नेंसी की खबरें आ रही है. हालांकि ये सारी प्रेग्नेंसी की खबरें महज अफवाह निकली. अब उरी एक्टर ने बताया कि उनके घर गुड न्यूज कब आएगी.

विक्की कौशल के घर कब आएगी गुड न्यूज


फिल्म बैड न्यूज की कहानी काफी यूनिक और हटकर है. इसमें विक्की कौशल एक पिता के किरदार में दिखेंग. रील लाइफ में तो वो पिता बन रहे हैं, लेकिन असली में वो पिता कब बनेंगे, ये फैंस जानना चाहते हैं. बैड न्यूज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया ने विक्की से पूछा कि, उनके घर कब गुड न्यूज आएगी. इसपर एक्टर ने कहा, ”मैं जब गड न्यूज होगी, तभी आपको जरूर बताऊंगा. जब टाइम आएगा हम इस बारे में घोषणा करने में संकोच नहीं करेंगे.” साथ ही एक्टर ने कहा कि, अभी के लिए आप बैड न्यूज एंजॉय कर लो.

View this post on Instagram

A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

मुंबई लौटीं कैटरीना कैफ, एयरपोर्ट पर इस अंदाज में आई नजर, बिना कुछ बोले ही प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर लगाया विराम

Chandu Champion की दीवानी हुई बॉलीवुड की ये हसीना, ट्रेलर देख बोली- इंतजार नहीं कर सकती, जानें क्या बोल रही है पब्लिक

प्रेंग्नेंट नहीं हैं कैटरीना कैफ

कुछ समय पहले लंदन ट्रिप से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद कयास लगाने लगे कि एक्ट्रेस प्रेंग्नेंट है. ऐसी अफवाह थी कि कपल अपने पहले बच्चे का वेलकम लंदन में करेंगे. हालांकि ये सारी खबरें अफवाह निकली, जब कैट मुंबई लौटी. वहीं, कपल के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार मेरी क्रिसमस में नजर आई थी. जबकि विक्की को आखिरी बार फिल्म सैम बहादुर में देखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक प्रदर्शन किया था.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel