Triptii Dimri: तृप्ति डिमरी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से एक हैं. संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म “एनिमल” में काम करने के बाद वह रातोंरात नेशनल क्रश बन गई और फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो गए. अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि कैसे रणबीर कपूर की इस मूवी के बाद उनकी जिंदगी बदल गई थी.
तृप्ति डिमरी ने फिल्म एनिमल को बताया वरदान
तृप्ति डिमरी ने फिल्मफेयर से बात करते हुए कहा कि एनिमल के बाद उनकी जिंदगी ने 360 डिग्री करवट ली और रातोंरात सबकुछ बदल गया. उन्होंने फिल्म को एक वरदान जैसा बताया. एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगा था कि लैला मजनू के बाद मुझे फेम मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म एनिमल से मेरी किस्मत चमकी. मुझे लगा कि चूंकि यह एक छोटा सा रोल था, मेरा क्या ही होगा, लेकिन निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा सर को मुझ पर भरोसा था. उन्होंने मुझसे कहा था कि यह फिल्म मेरे लिए बहुत अच्छी साबित होगी. उन्होंने जो कहा, वही हुआ… यह एक वरदान की तरह है और मुझे बहुत प्यार मिला. एनिमल की सफलता के बदौलत दर्शकों ने मेरी पिछली फिल्में बुलबुल, कला और लैला मजनू देखी.”
तृप्ति डिमरी इन फिल्मों में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो, तृप्ति डिमरी आखिरी बार सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ फिल्म धड़क 2 में नजर आई थीं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके अलावा, उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट में प्रभास के साथ मुख्य भूमिका निभाने के लिए भी चुना गया है. दीपिका पादुकोण के फिल्म छोड़ने के बाद उन्होंने उनकी जगह ली है. उनके पास अविनाश तिवारी और शाहिद कपूर के साथ भी एक फिल्म है. वह आलिया भट्ट के साथ अल्फा भी कर रही हैं.

