They Call Him OG: पवन कल्याण की नई फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में पवन कल्याण के साथ इमरान हाशमी, अर्जुन दास और श्रीया रेड्डी नजर आ रहे हैं. यह कहानी एक ऐसे पूर्व गैंगस्टर की है, जिसे मजबूरी में रिटायरमेंट से बाहर आना पड़ता है, फिल्म ने रिलीज के पहले दो दिनों में ही दुनिया भर में ₹171 करोड़ की कमाई कर ली है.
इस बीच अब हाल ही में फिल्म निर्माता सुजीत ने अपनी फिल्म ओजी और अजित कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली, जिसने दुनिया भर में ₹248 करोड़ की कमाई की, के बीच हो रही तुलना पर चुप्पी तोड़ी है. आइए पूरी डिटेल बताते हैं.
दोनों फिल्मों के बीच की समानताओं पर सुजीत ने क्या कहा?
आइडलब्रेन को दिए इंटरव्यू में सुजीत ने कहा कि ओजी की कहानी उन्होंने बहुत पहले लिख ली थी, जब तक गुड बैड अग्ली पर काम शुरू भी नहीं हुआ था. उन्होंने बताया कि “मैंने ओजी का टीजर तब रिलीज किया था जब उन्होंने गुड बैड अग्ली के लिए भी लिखना शुरू नहीं किया था. मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह जानता हूं. आदिक मुझे सचमुच प्यार करते हैं, जब मैंने साहो बनाई थी, तब उन्होंने मुझे एक लंबा संदेश भेजा था.”
“उन्होंने मुझे मैसेज करके बताया था कि वह मेरे काम के वाकई सबसे बड़े प्रशंसक हैं. मैं उन्हें उनकी पहली फिल्म, त्रिशा इलाना नयनतारा, से जानता हूं. मैंने उन्हें फिल्म के लिए फीडबैक भी दिया था. इसलिए, मुझे पता है कि उन्होंने तब कहानी लिखना भी शुरू नहीं किया था.”
ओजी और गुड बैड अग्ली की तुलना पर फिल्म निर्माता ने क्या कहा?
निर्देशक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “जब कोई दूसरी फिल्म पहले रिलीज हो जाती है और मेरी बाद में आती है, तो लोगों को लगता है कि हमने कॉपी किया है. उनकी फिल्म में ‘OG संभवम’ नाम का गाना भी पहले आया. इसका नुकसान मुझे उठाना पड़ता है. लेकिन मुझे खुशी है कि अजित की फिल्म को भी अच्छी सफलता मिली. मुझे अजित बहुत पसंद हैं.”
बता दें कि ओजी 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जबकि ‘दे कॉल हिम ओजी’ इसी साल अप्रैल में आई थी.

