Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस सुनयना फौजदार कई लोकप्रिय धारावाहिकों का हिस्सा रह चुकी हैं. ‘कुबूल है’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’ और ‘बेलन वाली बहू’ में अपने किरदारों से पहचान बनाने के बाद उन्हें असली फेम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली. इस शो में उन्होंने अंजलि मेहता का रोल निभाया और दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. इस बीच एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान उन्होंने शो में काम करने के अपने अनुभव को साझा किया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
कैसे मिला ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’?
हाल ही में हिंदी रश के पॉडकास्ट में सुनयना ने अपने करियर के सफर और कास्टिंग के अनुभव पर खुलकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि अंजलि मेहता का किरदार निभाना उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी थी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शो पहले से देखती थीं, तो उन्होंने कहा, “मैंने शो देखा था, लेकिन मेरे ससुराल वाले इसके बहुत बड़े फैन थे. शो के हर किरदार और कहानी से वे वाकिफ थे। मैंने उन्हें नहीं बताया कि मुझे यह रोल मिल गया है. पहले हफ्ते तक वे पूछते रहे कि मैं कहां जा रही हूं और मैं कहती रही कि मैं सिर्फ लुक टेस्ट के लिए जा रही हूं. बाद में जब एपिसोड ऑन-एयर हुआ, तभी उन्हें पता चला.”
शो का हिस्सा बनने पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?
सुनयना ने शो की लोकप्रियता पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “कौन मना करेगा इस शो को. इतने सालों से ये लोगों के दिलों में है. मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि इस टीम का हिस्सा बनी. मेहनत पूरी टीम की है और मुझे दर्शकों से जो प्यार मिला वो मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है.”

