13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Theatrical releases in 2026: ‘इक्कीस’ से ‘रामायण’ तक, साल 2026 में बॉक्स ऑफिस पर होगा बॉलीवुड का धमाका, देखें लिस्ट

Theatrical releases in 2026: साल 2026 बॉलीवुड के लिए बेहद खास होने वाला है. एक्शन, रोमांस, थ्रिलर और माइथोलॉजिकल फिल्मों से भरा यह साल दर्शकों के लिए फुल एंटरटेनमेंट लेकर आ रहा है. ‘इक्कीस’ से लेकर ‘रामायण’ तक कई बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.

Theatrical releases in 2026: अगर आप भी फिल्मों के शौकीन हैं और पहले से यह सोचते रहते हैं कि अगली बड़ी मूवी कब आ रही है, तो साल 2026 आपके लिए खास होने वाला है. बॉलीवुड ने इस साल के लिए ऐसी-ऐसी फिल्में लाइन में लगा दी हैं, जिनका इंतजार दर्शक अभी से कर रहे हैं. एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और माइथोलॉजी हर तरह का मसाला 2026 में बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा. इसी बीच आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में, जो थिएटर्स में तूफान मचाने वाली हैं.

इक्कीस

नए साल की पहली सुबह यानी 1 जनवरी 2026 को फिल्म ‘इक्कीस’ रिलीज होगी. मशहूर फिल्ममेकर श्रीराम राघवन की ओर से डायरेक्ट इस फिल्म में अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जिसके रिलीज से पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. 

बॉर्डर 2

26 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली ‘बॉर्डर 2’ देशभक्ति से भरपूर एक बड़ी फिल्म होगी. इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार नजर आएंगे. पहली ‘बॉर्डर’ फिल्म आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है, ऐसे में इसका दूसरा पार्ट और भी ज्यादा उम्मीदों के साथ आ रहा है.

ओ रोमियो

14 फरवरी 2026 को यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी फिल्म ‘ओ रोमियो’. इस रोमांटिक फिल्म में शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी और तमन्ना भाटिया नजर आएंगे. यह फिल्म प्यार, इमोशन्स और नए दौर की लव स्टोरी को दिखाएगी.

मर्दानी 3

रानी मुखर्जी की सुपरहिट पुलिस ऑफिसर वाली फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग ‘मर्दानी 3’ भी 2026 में रिलीज होगा. खबरों के मुताबिक यह फिल्म 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. इस बार भी रानी मुखर्जी का सख्त और निडर अंदाज देखने को मिलेगा.

धुरंधर 2

मार्च 2026 में रिलीज होने वाली ‘धुरंधर 2’ एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे कलाकार शामिल हैं. फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों के बीच आग लगा रहा है, और 21 दिनों में भी अब तक इसकी रफ्तार कम नहीं हुई है. इसके दूसरे पार्ट से भी दर्शकों को ऐसी ही उम्मीदें है.

अल्फा

‘अल्फा’ 17 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी. इस फिल्म में आलिया भट्ट, शरवरी वाघ और बॉबी देओल अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. यह फिल्म भी 2026 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक मानी जा रही है.

दृश्यम 3

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी. सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी.

रामायण

डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ का पहला भाग दिवाली 2026 पर रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है और इसे अब तक की सबसे बड़ी माइथोलॉजिकल फिल्मों में गिना जा रहा है.

किंग

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘किंग’ भी 2026 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है. हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस का उत्साह चरम पर है.

लव एंड वॉर

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विकी कौशल की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ भी 2026 में रिलीज होगी. हालांकि इसकी डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन स्टारकास्ट के चलते फिल्म पहले से चर्चा में है.

ये भी पढ़ें: Drishyam 3 में अपने किरदार को लेकर रजत कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मैं हर बार की तरह तब्बू के पीछे दिखूंगा’

ये भी पढ़ें: Daayra Movie: पूरी हुई ‘दायरा’ फिल्म की शूटिंग, दमदार किरदार में साथ नजर आएंगे करीना कपूर खान-पृथ्वीराज सुकुमारन

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel