13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Daayra Movie: पूरी हुई ‘दायरा’ फिल्म की शूटिंग, दमदार किरदार में साथ नजर आएंगे करीना कपूर खान-पृथ्वीराज सुकुमारन

Daayra Movie: करीना कपूर खान और पृथ्वीराज सुकुमारन की आने वाली फिल्म ‘दायरा’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब यह पोस्ट-प्रोडक्शन में पहुंच गई है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर साल 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

Daayra Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और साउथ एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन की आने वाली फिल्म ‘दायरा’ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इस फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है और अब यह पोस्ट-प्रोडक्शन में पहुंच गई है. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

समाज को झकझोर देगी फिल्म ‘दायरा’

इस इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘दायरा’ में सिर्फ अपराध ही नहीं, बल्कि छोटी-सी गलत हरकतों को दिखाया गया है, जो धीरे-धीरे पूरे समाज को झकझोर कर रख देती है. मेघना गुलजार अपनी फिल्मों में हमेशा संवेदनशील मुद्दों को गहराई से पेश करती आई हैं. ‘तलवार’ और ‘राजी’ जैसी फिल्मों से उन्होंने यह साबित किया है कि वह सिर्फ कहानी नहीं कहतीं, बल्कि उसे महसूस भी करवाती हैं. ‘दायरा’ में भी उनका यही अंदाज देखने को मिलेगा. 

View this post on Instagram

A post shared by Junglee Pictures (@jungleepictures)

करीना-पृथ्वीराज का किरदार होगा खास

करीना कपूर खान इस फिल्म में एक गंभीर और मजबूत किरदार निभा रही हैं. उनके अभिनय में गहराई नजर आने वाली है. वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन का किरदार भी कहानी को मजबूती देता है. दोनों कलाकार पहली बार इस तरह की थ्रिलर कहानी में साथ नजर आएंगे, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं. फिल्म को जंगल्ली पिक्चर्स और पेन स्टूडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. इसके अलावा फिल्म में एक मजबूत सपोर्टिंग कास्ट भी है, जो कहानी को और असरदार बनाती है.

‘दायरा’ मेघना गुलजार और जंगल्ली पिक्चर्स का तीसरा कोलैबोरेशन है. शूटिंग पूरी होने के बाद फिल्म की टीम पोस्ट-प्रोडक्शन में जुट गई है. एडिटिंग, बैकग्राउंड स्कोर और बाकी तकनीकी काम पूरे होने के बाद यह फिल्म 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. 

ये भी पढ़ें: Akhanda 2 Box Office Collection Day 14: क्रिसमस पर ‘अखंडा 2’ की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, 90 करोड़ के पहुंची करीब

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel