21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

The Bengal Files First Review: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, विदेशों में मिला ऐसा रिस्पांस

The Bengal Files First Review: विवेक अग्निहोत्री की ओर से निर्देशित और मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी स्टारर द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर बागी 4 से टक्कर होने वाली है. अब राजनीतिक थ्रिलर का फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है.

The Bengal Files First Review: विवेक अग्निहोत्री की लेटेस्ट राजनीतिक थ्रिलर द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म 1946 के बंगाल की अशांत घटनाओं को नाटकीय रूप से प्रस्तुत करती है. मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार, सिमरत कौर और नमोशी चक्रवर्ती जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी इस मूवी को विदेशों में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. आइये जानते हैं फर्स्ट रिव्यू में इसके लिए क्या कहा गया.

द बंगाल फाइल्स का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, जानें क्या कहा

पत्रकार अवतन कुमार ने फिल्म की जमकर तारीफ की और फर्स्ट रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, “@vivekagnihotri की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ वास्तविक घटनाओं का एक बेहद बारीकी से तैयार किया गया सिनेमाई चित्रण है. यह नोआखली हिंदू नरसंहार सहित 1946 के राजनीतिक उथल-पुथल को जीवंत रूप से प्रस्तुत करती है.

द बंगाल फाइल्स देखकर क्या बोली ऑडियंस

द बंगाल फाइल्स देखकर टैम्पा के ऑडियंस ने कहा, “द बंगाल फाइल्स, जेनरेशन जेड और 15 से 30 साल के बीच के हर भारतीय के लिए जरूर देखने लायक है. हिंदू नरसंहार की अनकही सच्ची कहानी जानें.” एक क्रिटिक ने बताया, “यह फिल्म जरूर देखें, इसे अपने युवा बच्चों को दिखाएं. बंगाल फाइल्स पूर्वी भारत में भुला दिए गए हिंदू नरसंहार का एक तीखा और दिल दहला देने वाला चित्रण है. यह सदियों से चले आ रहे बेरहम उत्पीड़न को उजागर करती है.” विवेक अग्निहोत्री की ओर से सोशल मीडिया पर हुए स्क्रीनिंग के क्लिप वायरल हो गए हैं.

विवेक ने ममता बनर्जी से की ये अपील

हाल ही में, विवेक ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य में अपनी फिल्म पर प्रतिबंध न लगाने की अपील की. ​​उन्होंने कहा, “यह बहुत जरूरी है कि मैं यह फिल्म बनाऊं, युवा पीढ़ी को जागरूक करूं, उन्हें ज्ञान दूं. जिससे पूरे समुदाय को एक पीढ़ीगत आघात को व्यक्त करने का अवसर मिले.”

यह भी पढ़ें- Coolie को लेकर हुई आलोचना पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उम्मीदों पर बेस्ड कहानियां नहीं लिख सकता

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel