16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coolie को लेकर हुई आलोचना पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उम्मीदों पर बेस्ड कहानियां नहीं लिख सकता

Coolie: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की कुली ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. फिल्म ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. हालांकि ओपनिंग डे पर कई दर्शकों को मूवी की कहानी कुछ खास पसंद नहीं आई और उन्होंने इसकी आलोचना की. अब डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने इसपर चर्चा की.

Coolie: लोकेश कनगराज की ओर से निर्देशित और रजनीकांत स्टारर कुली 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. कई फैंस जहां साउथ सुपरस्टार की परफॉर्मेंस से काफी खुश थे, वहीं कई को मूवी उतनी दमदार नहीं लगी. अब कोयंबटूर में एसएसवीएम इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित एक सम्मेलन में डायरेक्टर ने कुली को लेकर हो रही आलोचना पर बात की.

कुली को लेकर हुई आलोचना पर क्या बोले लोकेश कनगराज

लोकेश कनगराज ने दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया. हालांकि, इस बात पर भी बात की कि कितने लोगों ने इस कुली को एक टाइम ट्रैवल मूवी मान लिया था, लेकिन बाद में उन्हें निराशा हुई. उन्होंने कहा, “कुली में, मैंने कभी टाइम ट्रैवल या एलसीयू का जिक्र नहीं किया, लेकिन फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले ही इन बातों पर चर्चा की जा रही थीं.”

लोगों की उम्मीदों पर आधारित फिल्में कभी नहीं लिखेंगे लोकेश

लोकेश ने आगे कहा कि वह लोगों की ‘उम्मीदों’ पर आधारित फिल्में कभी नहीं लिखेंगे, उन्होंने कहा कि वह सिर्फ वही लिख सकते हैं, जो वह लिख सकते हैं और उम्मीद करते हैं कि दर्शकों को पसंद आएगा. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “मैं कभी भी ज्यादा उम्मीदों पर आधारित कहानियां नहीं लिख सकता. मैं एक कहानी लिखता हूं, अगर वह उनकी उम्मीदों पर खरी उतरती है, तो मैं ठीक हूं. अगर नहीं, तो मैं कोशिश करूंगा कि अगली कहानी जरूर पसंद आए.”

कुली के बारे में

रजनीकांत के अलावा फिल्म में नागार्जुन, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन, सत्यराज, रचिता राम, उपेंद्र और आमिर खान जैसे कलाकारों की टोली है. एक्शन ड्रामा की टक्कर वॉर से हुई थी. इस फिल्म ने दुनिया भर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. यह देवा नाम के एक पूर्व कुली यूनियन नेता की कहानी है, जो अपने दोस्त की अचानक मौत के बाद जवाब तलाश रहा है.

यह भी पढ़ें- Param Sundari Box Office Records: परम सुंदरी ने तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड, बनी सिद्धार्थ मल्होत्रा की 10वीं सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्म

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel