The Bengal Files Box Office: विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, राजनीतिक फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिलहाल 11.22 करोड़ कमाए है. मूवी ने 1.75 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी और तब से लगभग इसी स्तर पर बनी हुई है.
द बंगाल फाइल्स ने इस फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ा, लेकिन द कश्मीर फाइल्स से रह गई पीछे
“द बंगाल फाइल्स” ने आठवें दिन भारत में अभी तक 0.01 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 11.22 करोड़ हो गया. यह विवेक अग्निहोत्री की पिछली रिलीज “द वैक्सीन वॉर” से आगे निकलने में कामयाब रही है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10.3 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि, डायरेक्टर की 2022 की हिट “द कश्मीर फाइल्स” के रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाई, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 250 करोड़ रुपये कमाए थे.
विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स बनाने में किसी ने नहीं की मदद
विवेक अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि कोई भी उनकी फिल्मों के लिए आर्थिक रूप से मदद नहीं कर रहा था. उन्होंने कहा, “मेरी सबसे बड़ी चुनौती पैसा है. आखिरी मिनट तक कोई भी हमारी फिल्म का सपोर्ट नहीं कर रहा था. हमने ‘कश्मीर फाइल्स’ से जो भी पैसा कमाया, वह हमने ‘द बंगाल फाइल्स’ बनाने में लगा दिया. मुझे नहीं पता कि इसके बाद मेरा क्या होगा.”

