War 2 Box Office: ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. इसने भारत में 236 करोड़ की कमाई की. वहीं दुनियाभर में इसका कलेक्शन 364 करोड़ के करीब रहा. हालांकि ओवरसीज में इसे उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में जगह बनाने में नाकाम रही और वाईआरएफ स्पाई की दुनिया में दूसरी सबसे कम कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
वॉर 2 ने ओवरसीज में कितनी कमाई की?
वॉर 2 से उम्मीद की जा रही थी कि यह सैयारा, छावा और 2025 में आने वाली हर बॉलीवुड रिलीज को आसानी से मात दे देगी, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया. sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर महज 81.75 करोड़ ही कमाए. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर यह फिल्म 2025 में किसी भी बॉलीवुड फिल्म की ओवरसीज में कमाई के मामले में तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई. यह हाउसफुल 5 (70 करोड़) और सितारे जमीन पर (69.5 करोड़) और एक था टाइगर से आगे निकल गई, लेकिन छावा (100.90 करोड़) और सैयारा (172.20 करोड़) से पीछे रह गई.
वॉर 2 वर्सेज वॉर ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अयान मुखर्जी की फिल्म सिद्धार्थ आनंद की पुरानी फिल्म की कमाई की बराबरी भी नहीं कर पाई. 2019 में, वॉर ने अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर 91.58 करोड़ की कमाई की थी. सीक्वल 10 करोड़ से इस आंकड़े से चूक गया.
ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर YRF की स्पाई यूनिवर्स पर एक नजर
- पठान – 412 करोड़ (जापान रिलीज सहित)
- टाइगर जिंदा है – 128 करोड़
- टाइगर 3 – 125 करोड़
- वॉर – 91.58 करोड़
- वॉर 2 – 83 करोड़
- एक था टाइगर – 57 करोड़

