The Bads Of Bollywood First Review: सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आखिरकार अपनी डेब्यू डायरेक्शन फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के साथ ओटीटी पर कदम रख चुके हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही यह सीरीज दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव लाने वाली है, जिसमें ड्रामा, ह्यूमर और व्यंग्य का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा. बीते दिन इस सीरीज का प्रीमियर हुआ, जिसमें बॉलीवुड से कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.
अब इस सीरीज का पहला रिव्यू सामने आ गया है, ऐसे में अगर आप भी इसे देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आइए पहले जान लेते हैं इस सीरीज के बारे में सबकुछ.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का पहला रिव्यू आउट

फिल्म के प्रीमियर के बाद शुरुआती रिव्यूज आ चुके हैं और इसे “मनोरंजक और मजेदार” बताया जा रहा है. फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर की पत्नी सुनीता गोवारिकर, जो बुधवार रात आयोजित ग्रैंड प्रीमियर का हिस्सा बनीं, उन्होंने आर्यन खान की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “डियर आर्यन… इतनी शानदार, मनोरंजक और मजेदार सीरीज बनाने के लिए बधाई. आपने कमाल कर दिया. आपको सफलता की ढेरों शुभकामनाएं. ईश्वर आपका भला करे…”
शाहरुख खान का भव्य प्रीमियर
मुंबई में हुए इस प्रीमियर को शाहरुख खान ने बेहद शानदार तरीके से आयोजित किया. उनके साथ पत्नी गौरी खान, बेटी सुहाना खान और बेटे अबराम-आर्यन भी मौजूद रहे.
रेड कार्पेट पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आए, जिनमें रणबीर कपूर-आलिया भट्ट, अजय देवगन-काजोल, तमन्ना भाटिया, माधुरी दीक्षित, एटली और अन्य शामिल रहे. इसके अलावा अंबानी परिवार ने भी अपनी मौजूदगी से इस खास शाम की रौनक बढ़ाई.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड: कास्ट और डिटेल्स
इस सीरीज को आर्यन खान ने बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर लिखा है. फिल्म के मुख्य कलाकार बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बंबा, राघव जुयाल, मनोज पाहवा, मोना सिंह, मनीष चौधरी, अन्या सिंह, विजयंत कोहली, गौतमी कपूर और रजत बेदी हैं.
सीरीज की खासियत यह भी है कि इसमें सलमान खान, आमिर खान और करण जौहर जैसे बड़े सितारे स्पेशल कैमियो में नजर आएंगे. बता दें कि शो का प्रीमियर आज 18 सितंबर 2025 नेटफ्लिक्स पर किया गया है.

