Thamma VS Ek Deewane Ki Deewaniyat: दिवाली के शुभ अवसर पर बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की दो फिल्में रिलीज हुई है, जिनके बीच जबरदस्त टक्कर देखने है. 21 अक्टूबर 2025 को जहां एक तरफ आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ रिलीज हुई, वहीं दूसरी तरफ हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. इन दोनों फिल्मों में जबरदस्त क्लैश देखने की उम्मीद थी, हालांकि पहले दिन के कलेक्शन से यह साफ हो गया है कि किस फिल्म ने बाजी मारी है.
बता दें, ‘थामा’, मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जिसमें ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’ और ‘स्त्री 2’ जैसी सुपरहिट फिल्मों का नाम शामिल है. जहां ‘थामा’ दर्शकों को डर और हंसी दोनों का डोज दे रही है, वहीं ‘एक दीवाने की दीवानियत’ एक इमोशनल लव स्टोरी पेश करती है.
थामा ने पहले दिन कितनी कमाई की?
आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थामा’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है. Sacnilk की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर करीब 24 करोड़ रुपए की जोरदार कमाई की. इस फिल्म ने दिवाली वीकेंड की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है. दर्शकों से भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है, जिससे उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिनों में और बड़ा कलेक्शन करेगी.
एक दीवाने की दीवानियत की पहले दिन का कलेक्शन क्या है?
वहीं, मिलाप मिलन जवेरी की ओर से निर्देशित ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले दिन सिर्फ 8.50 करोड़ रुपए की कमाई के साथ धीमी शुरुआत की. यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म दिवाली पर रिलीज होने के बावजूद दर्शकों को थिएटर तक खींचने में पीछे रह गई. फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की जोड़ी नजर आ रही है, लेकिन इसे लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.
ये भी पढ़ें: Thamma Box Office Collection Day 1: हिट या फुस्स? ओपनिंग डे पर कितने करोड़ की कमाई करेगी आयुष्मान- रश्मिका की फिल्म?

