Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Day 1: वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा स्टारर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने काफी अच्छा रिव्यू दिया. यही वजह है कि यह टिकट खिड़की पर भी शानदार परफॉर्म कर रही है. हालांकि ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 से यह अब भी काफी पीछे है. आइय़े जानते हैं ओपनिंग डे पर मूवी ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ने शाम के 6बजे तक 5.58 करोड़ की कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर ली है. वहीं इसी के साथ रिलीज हुई मूवी कांतारा चैप्टर 1 ने 20 करोड़ का आंकड़ा भारत में पार कर लिया. हालांकि अभी फाइनल आंकड़े सामने नहीं आए है, रात तक इसमें फेरबदल होगी.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को मिल रही फैंस से तारीफें
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. यह उनके दिलों में जगह बनाने में कामयाब रही है और वे इसकी कॉमेडी, केमिस्ट्री और रोमांटिक पलों की सराहना कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे “जबरदस्त सिनेमाई आनंद” और “पूरी तरह से बॉलीवुड पैकेज” कहा है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक यूज़र ने लिखा, “पूरी कास्ट तारीफ की हक़दार है… वरुण और जान्हवी की केमिस्ट्री कमाल की है और स्क्रीन पर चार चांद लगा देती है. उनकी कॉमेडी टाइमिंग और इमोशनल सीन बेहतरीन तरीके से निभाए गए हैं.” बहुत फैंस को वरुण की कॉमेडी जबरदस्त लगी.

