Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Records: वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर एंट्री ली है. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. हालांकि इसे ऋषभ शेट्टी स्टारर ‘कंतारा: चैप्टर 1’ से कड़ी टक्कर मिल रही है, जिस कारण उम्मीदों के मुकाबले फिल्म की शुरुआत धीमी रही. हालांकि, बावजूद इसके इसने कई फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है. जानें पूरी रिपोर्ट.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी डे 1 कलेक्शन

Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन दोपहर 2 बजे तक 2.61 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. भले ही यह आंकड़ा कंतारा की ओपनिंग से कम है, लेकिन शाम तक इसमें बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है.
इन फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को किया चकनाचूर
कम शुरुआत के बावजूद, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ने कई फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
- महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़
- द बंगाल फाइल्स- 1.85 करोड़ रुपये
- निकिता रॉय- 22 लाख
- आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख
- केसरी वीर- 25 लाख रुपये
- कंपकंपी- 26 लाख रुपये
- द भूतनी- 1.19 करोड़
- फुले- 15 लाख रुपये
- ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़
- क्रेजी- 1.10 करोड़
- सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख
- मिराई (हिंदी) -1.75 करोड़ रुपये
- मेरे हसबैंड की बीवी-1.75 करोड़
- लवयापा- 1.25 करोड़
- आजाद- 1.50 करोड़
- फतेह- 2.61 करोड़
अगर फिल्म की रफ्तार बढ़ती है तो यह शाम तक धड़क 2, बैडएस रवि कुमार और इमरजेंसी को भी पीछे कर देगी.

