Kantara Chapter 1 vs Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Day 1: 2 अक्टूबर, 2025 को बॉक्स ऑफिस पर दो मच अवेटेड फिल्मों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. एक तरफ ऋषभ शेट्टी की पौराणिक ड्रामा कांतारा: चैप्टर 1 रिलीज हुई, तो दूसरी ओर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी (SSKTK) सिनेमाघरों में पहुंची. अब सबकी नजर दोनों फिल्मों की ओपनिंग पर थी और सामने आए शुरूआती आंकड़े बता रहे हैं कि पहले दिन का क्लैश किसके पक्ष में गया. आइये रिपोर्ट बताते हैं पूरी.
कांतारा: चैप्टर 1 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

2022 की सुपरहिट कांतारा के प्रीक्वल कांतारा: चैप्टर 1 ने उम्मीद के मुताबिक धमाकेदार शुरुआत की. Sacnilk की शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन दोपहर 2 बजे तक 18.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. यह आंकड़ा कई बड़ी फिल्मों की ओपनिंग कलेक्शन से कहीं अधिक है.
इसी के साथ, कांतारा चैप्टर 1 ने 2025 में रिलीज हुई बड़ी फिल्मों जैसे रेड 2 (18.25 करोड़), जॉली एलएलबी 3 (12.5 करोड़) और बागी 4 (12 करोड़) की ओपनिंग को पीछे छोड़ दिया.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शुरुआत उम्मीद से काफी कमजोर रही. Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन दोपहर 2 बजे तक सिर्फ 2.61 करोड़ रुपये की कमाई की. यह कलेक्शन कांतारा की ओपनिंग के मुकाबले बेहद कम है और फिल्म के लिए निराशाजनक शुरुआत मानी जा रही है.
बॉक्स ऑफिस क्लैश का नतीजा
जाहिर है कि बॉक्स ऑफिस पर इस भिड़ंत का विजेता कांतारा: चैप्टर 1 है, जिसने पहले दिन ही जबरदस्त शुरुआत की. वहीं, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी शुरुआती दिन से ही दर्शकों का ध्यान खींचने में नाकाम रही है और कलेक्शन के मामले में पिछड़ गई है.
कुल मिलाकर, पहले दिन की कमाई ने यह साफ कर दिया है कि कांतारा: चैप्टर 1 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो गई है.

