13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kantara Chapter 1 Review: जूनियर एनटीआर ने ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- एक अद्भुत अभिनेता और शानदार निर्देशक

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रिलीज के बाद रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. अब जूनियर एनटीआर ने फिल्म की सफलता पर बात करते हुए ऋषभ शेट्टी की जमकर तारीफ की.

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की मच अवेटेड पौराणिक फिल्म कांतारा: चैप्टर 1, 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में बड़े स्तर पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म का ट्रेलर और एडवांस बुकिंग पहले ही दर्शकों में बज बना चूका था, और अब रिलीज के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. इस बीच, साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर ने फिल्म की तारीफ करते हुए इसकी सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

जूनियर एनटीआर ने फिल्म की सफलता पर क्या कहा?

फिल्म रिलीज के बाद, जूनियर एनटीआर ने अपने एक्स (Twitter) अकाउंट पर लिखा, “#कांताराचैप्टर1 की टीम को शानदार सफलता के लिए बधाई. @shetty_rishab सर ने एक अद्भुत अभिनेता और एक शानदार निर्देशक, दोनों के रूप में अकल्पनीय काम किया है. ऋषभ सर के विजन को निडरता से समर्थन देने के लिए @hombalefilms और पूरी कास्ट-क्रू को मेरी शुभकामनाएं.”

प्री-रिलीज इवेंट में कही थी खास बातें

प्री-रिलीज इवेंट में जूनियर एनटीआर ने ऋषभ शेट्टी की मेहनत और जुनून की तारीफ की थी. उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान ऋषभ ने अपने होमटाउन के पास स्थित एक मंदिर तक खुद रास्ता बनाया, क्योंकि वहां पहुंचने का कोई रास्ता नहीं था. एनटीआर ने कहा, “कंतारा चैप्टर 1 को संभव बनाना मानवीय रूप से असंभव था, लेकिन ऋषभ सर और उनकी टीम की मेहनत ने इसे हकीकत में बदल दिया.”

फिल्म के बारे में

कांतारा: चैप्टर 1 ऋषभ शेट्टी की ओर से लिखित और निर्देशित है. यह फिल्म होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा की मदद से तैयार की गई है. यह 2022 की सुपरहिट कांतारा का प्रीक्वल है.

फिल्म को शानदार विजुअल्स, दमदार कहानी और पौराणिक प्रस्तुति के लिए दर्शकों और क्रिटिक से भरपूर प्यार मिल रहा है.

यह भी पढ़े: Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Review: केआरके ने किया वरुण-जान्हवी की फिल्म का जबरदस्त रिव्यू, दिए इतने स्टार्स कहा- एंटरटेनमेंट पैकेज

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel