Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Review: वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी आज, 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. शशांक खेतान निर्देशित इस रोमांटिक कॉमेडी में रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इस बीच फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान (केआरके) का भी एक्स रिव्यू सामने आया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा और कितने स्टार्स दिए.
केआरके का फिल्म को लेकर जबरदस्त रिव्यू
Review of film #SunnySanskariKiTulsiKumari
— KRK (@kamaalrkhan) October 2, 2025
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari is a delightful and captivating film that has clearly struck a chord with audiences, delivering a complete entertainment package.
The film's greatest strength lies in its very good story, which seems to be… pic.twitter.com/jLOt0UooA2
केआरके ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी एक मनोरंजक फिल्म है जिसने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है. यह एक संपूर्ण एंटरटेनमेंट पैकेज है.”
उन्होंने फिल्म की सबसे बड़ी ताकत इसकी कहानी और संगीत को बताया. उनके मुताबिक, स्ट्रांग कंटेंट के साथ-साथ शानदार गानों ने फिल्म को और भी प्रभावशाली बना दिया है. निर्देशन की भी तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि शशांक खेतान ने पटकथा को जीवंत कर दिया है और पूरी फिल्म में एक आकर्षक गति बनाए रखी.
कंतारा संग क्लैश पर वरुण धवन ने क्या कहा?
फिल्म की रिलीज ऋषभ शेट्टी की कंतारा: चैप्टर 1 के साथ हुई है. इस पर वरुण धवन ने ई-टाइम्स से कहा, “गांधी जयंती और दशहरा पर रिलीज का फैसला प्रोडक्शन हाउस का है. ‘गदर’ और ‘लगान’, ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ एक साथ रिलीज हुईं और दोनों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. दर्शकों को अच्छी फिल्म चाहिए तो वे देखेंगे. हम ‘कंतारा’ जितने बड़े नहीं हैं, लेकिन हमें अपनी फिल्म पर गर्व है और हमें एक-दूसरे का सपोर्ट करना चाहिए.”
यह भी पढ़े: Dulhania 3: क्या थिएटर्स में फिर जमेगी आलिया भट्ट-वरुण धवन की जोड़ी? निर्माता शशांक खेतान ने दिया बड़ा अपडेट

