Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं और उन्होंने कई दमदार भूमिकाएं निभाई है. जिसे आज भी फैंस देखना पसंद करते हैं. हाल ही में, उन्होंने फिल्म दामिनी के अपने सबसे मशहूर डायलॉग “ढाई किलो का हाथ” के बारे में खुलकर बात की. सनी ने बताया कि एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें इससे चिढ़ होती थी.
ढाई किलो का हाथ वाले डायलॉग से सनी देओल को होती थी चिढ़
सनी देओल ने जूम के साथ बातचीत में कहा, “ढाई किलो का हाथ अब काफी पॉपुलर हो चुका है. हालांकि शुरुआत में मुझे बहुत चिढ़ होती थी, क्योंकि जहां भी जाओ, वह कहते थे, ये डायलॉग बोलो, ये डायलॉग बोलो… मेरा मतलब है कि जाहिर तौर पर यह बहुत गर्व की बात है, लेकिन आगे और भी बहुत कुछ करना था.”
सनी देओल ने कैसे बोला था ढाई किलो का हाथ वाला डायलॉग
बॉलीवुड के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित डायलॉग में से एक सनी बोलते हैं, “जब यह ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है ना, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है.” राजकुमार संतोषी की 1993 की फिल्म दामिनी का यह दमदार डायलॉग, वकील गोविंद के रूप में उनके उग्र अदालती सीन्स के दौरान फिल्माया गया था.
सनी देओल इन फिल्मों में आएंगे नजर
सनी देओल अब अनुराग सिंह की ओर से निर्देशित और निधि दत्ता की ओर से लिखित “बॉर्डर 2” में नजर आएंगे. भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की ओर से निर्मित, 1997 की ब्लॉकबस्टर “बॉर्डर” की अगली कड़ी में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी दिखाई देंगे. यह 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है. वह नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित रामायण में भी दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें- Coolie Box Office Collection Day 7: कुली की कमाई में आई जबरदस्त गिरावट, कलेक्शन देख होगी हैरानी

