19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sunny Deol का बड़ा खुलासा, ‘ढाई किलो का हाथ’ वाले डायलॉग से होती थी चिढ़

Sunny Deol: सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. दामिनी फिल्म का उनका डायलॉग "ढाई किलो का हाथ" वर्ल्ड पॉपुलर है. अब एक्टर ने सालों बाद खुलासा किया है कि अब उन्हें इस डायलॉग पर गर्व होता है, लेकिन एक समय ऐसा था, जब उन्हें काफी चिढ़ होती थी.

Sunny Deol: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल सबसे सफल अभिनेताओं में से एक हैं और उन्होंने कई दमदार भूमिकाएं निभाई है. जिसे आज भी फैंस देखना पसंद करते हैं. हाल ही में, उन्होंने फिल्म दामिनी के अपने सबसे मशहूर डायलॉग “ढाई किलो का हाथ” के बारे में खुलकर बात की. सनी ने बताया कि एक समय ऐसा भी था, जब उन्हें इससे चिढ़ होती थी.

ढाई किलो का हाथ वाले डायलॉग से सनी देओल को होती थी चिढ़

सनी देओल ने जूम के साथ बातचीत में कहा, “ढाई किलो का हाथ अब काफी पॉपुलर हो चुका है. हालांकि शुरुआत में मुझे बहुत चिढ़ होती थी, क्योंकि जहां भी जाओ, वह कहते थे, ये डायलॉग बोलो, ये डायलॉग बोलो… मेरा मतलब है कि जाहिर तौर पर यह बहुत गर्व की बात है, लेकिन आगे और भी बहुत कुछ करना था.”

सनी देओल ने कैसे बोला था ढाई किलो का हाथ वाला डायलॉग

बॉलीवुड के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित डायलॉग में से एक सनी बोलते हैं, “जब यह ढाई किलो का हाथ किसी पर पड़ता है ना, तो आदमी उठता नहीं, उठ जाता है.” राजकुमार संतोषी की 1993 की फिल्म दामिनी का यह दमदार डायलॉग, वकील गोविंद के रूप में उनके उग्र अदालती सीन्स के दौरान फिल्माया गया था.

सनी देओल इन फिल्मों में आएंगे नजर

सनी देओल अब अनुराग सिंह की ओर से निर्देशित और निधि दत्ता की ओर से लिखित “बॉर्डर 2” में नजर आएंगे. भूषण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की ओर से निर्मित, 1997 की ब्लॉकबस्टर “बॉर्डर” की अगली कड़ी में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी दिखाई देंगे. यह 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है. वह नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित रामायण में भी दिखाई देंगे.

यह भी पढ़ें- Coolie Box Office Collection Day 7: कुली की कमाई में आई जबरदस्त गिरावट, कलेक्शन देख होगी हैरानी

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel