22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sunny Deol ने अपनाया AI ट्रेंड, रिक्रिएट किए ‘गदर’ और ‘बॉर्डर’ के सुपरहिट एक्शन मोमेंट्स, सोशल मीडिया पर मचा धमाल

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्मों गदर 3, बॉर्डर 2 और लाहौर 1947 को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच सनी ने अपने करियर के कुछ यादगार एक्शन सीन्स को एआई की मदद से डिजिटल आर्टवर्क में बदला, जिसे फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी आने वाली फिल्मों गदर 3, बॉर्डर 2 और लाहौर 1947 को लेकर सुर्खियों में है. इस बीच एक्टर वायरल हो रहे एआई इमेज ट्रेंड का हिस्सा बन गए हैं. उन्होंने अपने करियर के कुछ आइकॉनिक एक्शन मोमेंट्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से डिजिटल आर्टवर्क में बदल दिया है. फैंस को उनका ये स्टाइल काफी पसंद आ रहा है. साथ ही मीडिया यूजर्स उनके पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

सनी देओल का लेटेस्ट पोस्ट हो रहा वायरल

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की है, लेकिन उसमें एक बड़ा ट्विस्ट है. वह उन सितारों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो इस समय एआई-जनरेटेड इमेजेज को लेकर चर्चा में हैं. सनी ने गूगल के नैनो बनाना टूल का इस्तेमाल करते हुए अपनी लोकप्रिय फिल्मों के कुछ आइकॉनिक सीन्स को फिर से नए अंदाज में तैयार किया. एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन लिखा “एक्शन फिगर्स. इस नए ट्रेंड के जरिए अपने प्यार को यूं ही बांटते रहिए, धन्यवाद फैंस.” फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.

पोस्ट पर यूजर्स के आए कमेंट्स

सनी देओल के लेटेस्ट पोस्ट पर यूजर्स कमेंट्स कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हिंदुस्तान का असली ब्लॉकबस्टर. एक यूजर ने लिखा, अरे पाजी आप भी. एक यूजर ने लिखा, इस ट्रेंड के विनर. एक यूजर ने लिखा, शेरा. एक यूजर ने लिखा, सनी पाजी की बात ही कुछ और है.

‘बॉर्डर 2’ कब होगी रिलीज?

सनी देओल की अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अगले साल 22 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की स्टारकास्ट में दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा शामिल हैं. अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है.

यह भी पढ़ें- सनी देओल-बॉबी देओल ने इस खास शख्स के लिए लिखा दिल छू लेने वाला, फोटो देख थम जाएंगी निगाहें

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel