सनी देओल पिछली बार फिल्म जाट में नजर आए थे और अब उनकी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 3 है. फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी, ऐसी जानकारी मेकर्स ने दी है. इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में फिल्म ‘डर’ को लेकर बात की. दरअसल, ‘डर’ में सनी ने एक कमांडो ऑफिसर का रोल प्ले किया था. शूटिंग के दौरान एक फाइट सीन को लेकर वे बेहद नाराज हो गए थे. सनी का मानना था कि एक ट्रेंड कमांडो को इतनी आसानी से शाहरुख के किरदार के हाथों हारते हुए नहीं दिखाया जाना चाहिए. इसी बात को लेकर उनकी निर्देशक यश चोपड़ा से बहस हो गई. गुस्से में सनी ने सेट पर अपना गुस्सा इस कदर जाहिर किया कि उन्होंने झल्लाहट में अपने पैंट तक फाड़ दिए. सालों बाद एक्टर ने अपन इसपर बात की.
सनी देओल ने डर के सेट पर पैंट फाड़ने पर रिएक्ट किया
सनी देओल ने जूम संग एक इंटरव्यू में इस पर बात करते हुए कहा, “मैं डर फिल्म में कुछ सीन जिस तरह से शूट हो रहे थे, उससे बहुत गुस्से और परेशान था. लेकिन मैं यश जी को समझा नहीं पा रहा था, क्योंकि मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं.” उन्होंने कहा, समझ में नहीं आ रहा था, सीक्वेंस इस तरह का था कि…मैंने उनसे कहा था कि वह मुझे ऐसा क्यों करने के लिए कह रहे. यह मेरे साथ जम नहीं रहा था. फिर मैंने कह दिया जो भी कहना था. पर मुझे पता नहीं था कि गुस्से में फट जाएगा. गुस्से का अंदाजा नहीं होता है आदमी को, बाद में जाकर मुझे पता चला, लेकिन वह हो गया था.”
‘डर’ किस साल हुई थी रिलीज?
फिल्म ‘डर’ साल 1993 में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. फिल्म में सनी और यश चोपड़ा की लड़ाई हुई थी, जिसके बाद एक्टर ने उनके वाईआरएफ संग दोबारा काम नहीं करने का फैसला किया था. मूवी में उनके साथ शाहरुख खान और जूही चावला ने काम किया था. मूवी में किंग खान का नेगेटिव रोल था और मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

