Sunny Deol YRF Return: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 का पहला पोस्टर 15 अगस्त 2025 को मेकर्स में रिलीज किया था. साथ ही बताया कि यह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 22 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. जाट एक्टर हाल ही में वाईआरएफ स्टूडियो गए थे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगाने लगे कि वह किसी फिल्म को साइन करने या वाईआरएफ से सुलह करने के लिए गए. दरअसल, सनी और यशराज फिल्म्स के बीच का झगड़ा कम से कम 30 साल पुराना है. 90 के दशक में फिल्म ‘डर’ को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था और इसके बाद एक्टर ने यशराज फिलम्स के साथ दोबारा काम नहीं किया. अब पूरा मामला आपको बताते हैं.
यशराज फिल्म्स संग फिर से काम करेंगे सनी देओल?
सनी देओल यशराज फिल्म्स के साथ कोई काम करने या सुलह करने वाईआरएफ स्टूडियो नहीं गए थे. वह वहां पर एक संगीतकार मिथुन से मिलने गए थे, जो उनकी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 पर काम कर रहे हैं. सनी के एक करीबी सूत्र ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, “सनी ने शुरू में मिथून से मिलने के लिए सनी सुपर साउंड बुलाया था. लेकिन जब मिथुन 80 कोयर सिंगर्स के साथ रिकॉर्डिंग में व्यस्त थे और नहीं आ पाए. तब एक्टर खुद वाईआरएफ पहुंच गए. उन्होंने पहले भी गदर 2 में अपनी केमिस्ट्री दिखाई है और बॉर्डर 2 में मिथुन के दिल को छू लेने वाले गानों ने सनी को पूरी तरह प्रभावित कर दिया. अब गबरू में भी वे चाहते हैं कि मिथुन फिल्म का साउंडट्रैक तैयार करें.”
क्यों सनी देओल ने बनाई थी वाईआरएफ से दूरी?
साल 1993 में सनी देओल, शाहरुख खान और जूही चावला ने फिल्म डर में काम किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था और सुपरहिट हुई थी. उस समय सनी वाईआरएफ के साथ अपने अनुभव से खुश नहीं थे. ऐसा कहा जाता है कि उन्हें लगा कि फिल्म की सफलता में किंग खान को ज्यादा क्रेडिट मिला और वे खुद नजरअंदाज किए गए. इसके बाद से जाट एक्टर और यह प्रोडक्शन हाउस किसी भी नए प्रोजेक्ट में एक साथ नहीं आए.
यह भी पढ़ें- Apne 2: सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की ‘अपने 2’ की स्क्रिप्ट तैयार, डायरेक्टर अनिल शर्मा बोले- मेरे पास फिलहाल…

