Gabru Release Date: बॉर्डर 2 के बाद 'गबरू', सनी देओल की नई फिल्म का पहला मोशन पोस्टर आउट, रिलीज डेट का भी हुआ अनाउंसमेंट

सनी देओल की नई फिल्म गबरू का मोशन पोस्टर रिलीज, फोटो- इंस्टाग्राम
Gabru Release Date: सनी देओल ने फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘गबरू’ का मोशन पोस्टर जारी करते हुए, उसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. डिटेल्स जानें.
Sunny Deol New Movie Release Date: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्शन हीरो सनी देओल ने अपने फैन्स को एक जबरदस्त सरप्राइज दिया है. ‘गदर 2’ की ऐतिहासिक सफलता के बाद अब सनी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी नई फिल्म ‘गबरू’ के साथ तहलका मचाने आ रहे हैं. रविवार को सनी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया, जिसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है. ऐसे में आइए आपको फिल्म की पूरी डिटेल्स बताते हैं.
यहां देखें फिल्म का मोशन पोस्टर-
सनी देओल की नई फिल्म गबरू का मोशन पोस्टर रिलीज
गबरू बने सनी देओल ने अपनी नई फिल्म का मोशन पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में दमदार डायलॉग लिखा कि “ताकत वो नहीं है जो आप दिखाते हैं, ताकत वो है जो आप करते हैं!”
इसके साथ उन्होंने लिखा, “आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद. #Gabru सिनेमाघरों में 13 मार्च 2026 को. साहस, विवेक और करुणा की कहानी- मेरे दिल से… दुनिया के लिए.”
फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
मोशन पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा, “एक और गदर का इंतजा!” तो किसी ने कहा, “सनी सर = भारतीय सिनेमा के असली हीरो”.
सनी देओल की आने वाली फिल्में
सनी देओल हाल ही में साल की शुरुआत (अप्रैल 2025) में फिल्म ‘जाट’ (अप्रैल 2025) में दमदार एक्शन करते नजर आए. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन हमेशा की तरह दर्शकों को सनी देओल पंसद आए. वहीं, उनकी दूसरी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 22 जनवरी 2026 को रिलीज होगी, जिसमें सनी फौजी की भूमिका को दोहराएंगे. इसके बाद फिर वह ‘गबरू’ में दिखेंगे, जो 13 मार्च 2026 को आएगी. यह मूवी एक्शन और इमोशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन होने वाली है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




