Kantara Chapter 1: होम्बले फिल्म्स की ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइजी ‘कांतारा’ का प्रीक्वल ‘कांतारा: चैप्टर 1’ रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रहा है. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस पौराणिक फिल्म ने न सिर्फ भारत में बल्कि वर्ल्डवाइड भी शानदार प्रदर्शन किया है. फिल्म ने रिलीज के दो हफ्तों में ₹700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
फिल्म में ऋषभ शेट्टी बर्मे नाम के आम इंसान की भूमिका निभा रहे हैं. कहानी के क्लाइमेक्स में बर्मे पर पंजुरली और गुलिगा देव दोनों की दिव्य आत्माएं हावी हो जाती हैं. फिल्म इन दोनों देवताओं की उत्पत्ति की गहराई में जाती है और यह दिखाती है कि कैसे बर्मे इनकी शक्तियां प्राप्त कर एक रहस्यमय, दिव्य रूप धारण करता है. अब एक्टर अपनी अगली फिल्म में भगवान हनुमान के किरदार में दिखेंगे, जिसे लेकर उन्होंने हाल ही में एक बड़ा अपडेट दिया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
अगली फिल्म ‘जय हनुमान’ पर क्या बोले ऋषभ शेट्टी?
जहां एक ओर कांतारा: चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है, वहीं दूसरी ओर ऋषभ शेट्टी ने अपनी अगली बड़ी फिल्म ‘जय हनुमान’ की घोषणा की है. मैसूर यात्रा के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रशांत वर्मा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे और मैथरी मूवी मेकर्स इसका निर्माण करेंगे.
ऋषभ ने कहा, “हां, मेरी अगली फिल्म जय हनुमान है. यह कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है. ईश्वर में मेरी गहरी आस्था है और यह फिल्म उसी आस्था को दर्शाती है.”
कांतारा: चैप्टर 2 पर क्या ऋषभ शेट्टी का क्या कहना है?
उन्होंने यह भी साफ किया कि “कांतारा: चैप्टर 2” पर फिलहाल कोई काम नहीं चल रहा है. जय हनुमान की शूटिंग तेलुगु में होगी, और ऋषभ इस फिल्म में भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे.

