करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का निधन 12 जून को 56 साल की उम्र में हो गया था. हाल ही में करिश्मा के दोनों बच्चे समायरा और कियान राज दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर की ओर से पेश की गई वसीयत को चुनौती दी है. प्रिया की लीगल टीम का कहना है कि सामायरा और कियान राज का यह मुकदमा मान्य नहीं है क्योंकि बच्चों को पहले ही रानी कपूर ट्रस्ट से 1,900 करोड़ रुपये मिल चुके हैं. अब इस पूरे मामले पर संजय की बहन मंदिरा कपूर स्मिथ ने रिएक्ट किया है.
मंदिरा कपूर ने कहा- उनके बच्चों को उनकी वसीयत से अलग कर दिया गया
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में मंदिरा कपूर ने अपने भाई संजय कपूर के अचानक निधन के बाद चल रहे कानूनी विवाद पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “संजय के जाने के बाद से हमें शांति से शोक मनाने तक का मौका नहीं मिला. हर दिन यह हमारे लिए एक झटका रहा है. मेरी मां (रानी सुरिंदर कपूर) इस मामले को अदालत तक नहीं ले जाना चाहती थी और हम अब भी उम्मीद करते हैं कि प्रिया आगे आकर हमें वही दे दें जिसकी हम मांग कर रहे हैं. अफसोस की बात है कि उनके बच्चों को उनकी वसीयत से अलग कर दिया गया. मेरी मां को यह अधिकार होना चाहिए कि किसे क्या मिले. यह सब बहुत बुरा रहा है.”
मंदिरा कपूर बोलीं- हमारे हमेशा अच्छे रिश्ते रहे हैं
मंदिरा कपूर ने अपने भाई संजय कपूर और करिश्मा कपूर के तलाक के बाद उनके बच्चों के साथ फैमिली के रिश्तों पर कहा, “हमारे हमेशा अच्छे रिश्ते रहे हैं. अगर कोई मेरे भाई और उसके बच्चों के साथ उसके रिश्ते को जानता हो तो यह सबसे अजीब बात है कि उन्हें वसीयत से अलग कर दिया गया और प्रिया को इसका अकेला हकदार बना दिया गया.”
संजय कपूर और करिश्मा कपूर का रिश्ता नहीं चला ज्यादा लंबा
संजय कपूर और करिश्मा कपूर ने साल 2003 में शादी की थी, लेकिन रिश्तों में खटास आने के बाद करिश्मा 2010 में उनका घर छोड़कर मुंबई शिफ्ट हो गईं. 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दी जो साल 2016 में फाइनल हुई. बच्चों समायरा और कियान की कस्टडी करिश्मा को मिली, जबकि संजय को उनसे मिलने के अधिकार दिए गए थे.

